HP Budget 2025 Live: आल्टो कार में विधानसभा पहुंचे सीएम सुक्खू, बजट शुरू करने से पहले पढ़ा ये शेर
punjabkesari.in Monday, Mar 17, 2025 - 11:29 AM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने कार्यकाल का तीसरा बजट पेश करने के लिए अपनी आल्टो कार में विधानसभा पहुंचे। सीएम ने बजट की शुरूआत शेर पढ़कर की। उन्होंने कहा कि "न गिराया किसी को कभी, न किसी को उछाला, जहां आप पहुंचे छलांगें लगा-लगाकर, मैं भी वहां पहुंचा धीरे-धीरे।" इसके बाद सीएम ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
बता दें कि मुख्यमंत्री हर बार बजट पेश करने के लिए आल्टो कार में ही विधानसभा आते हैं। उनका मानना है कि वह आम आदमी बनकर बजट पेश करना चाहते हैं ताकि आम जनता को ध्यान में रखकर बजट प्रस्तुत कर सकें। सुक्खू सरकार के तीसरे बजट से आम जनता से लेकर कर्मचारी वर्ग को काफी उम्मीदें हैं। अब देखना होगा कि सुक्खू सरकार का यह बजट आम जनता की उम्मीदों पर कितना खरा उतर पाता है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here