दिवाली पर कैसा होगा हिमाचल का मौसम? जानें IMD का अपडेट
punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 09:38 AM (IST)
हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश इन दिनों एक मनमोहक मौसम का लुत्फ उठा रहा है, जिसने पूरे राज्य को एक खुशनुमा माहौल प्रदान किया है। पिछले 24 घंटों के दौरान, राज्य में मौसम लगभग शुष्क बना रहा, जिससे ज्यादातर क्षेत्रों में आसमान साफ रहा और सुनहरी धूप खिली। हालांकि, कुछ इक्का-दुक्का जगहों पर हल्की फुहारें अवश्य पड़ीं।
साफ मौसम की इस मेहरबानी के कारण, प्रदेश के अधिकांश हिस्सों के अधिकतम तापमान में कोई बड़ा उतार-चढ़ाव दर्ज नहीं किया गया है। लेकिन, दिन चढ़ने के साथ ही अब शिमला, कुल्लू, मंडी, सोलन और ऊना जैसे प्रमुख क्षेत्रों में अच्छी धूप निकलने के चलते दोपहर के समय पारा ऊपर चढ़ता दिखाई दे रहा है, जो हल्की गर्माहट का एहसास करा रहा है।
20 अक्टूबर तक साफ रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के लिए निकट भविष्य में किसी भी तरह की खराब मौसम की चेतावनी या अलर्ट जारी नहीं किया है। यह खबर उन पर्यटकों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है जो पर्वतीय सुंदरता का दीदार करने की योजना बना रहे हैं। नवीनतम पूर्वानुमानों के अनुसार, अब 20 अक्टूबर तक राज्य के सभी हिस्सों में मौसम पूरी तरह से साफ रहने की उम्मीद है।
मौसम की इस अनुकूलता को देखते हुए, पर्यटकों को अब ऊँचे पहाड़ी क्षेत्रों का भ्रमण करने का शानदार अवसर मिलेगा। विशेष रूप से, अब एडवेंचर प्रेमी रोहतांग दर्रा की बर्फीली छटा देखने के लिए जा सकते हैं। साफ रास्ते और खुले मौसम के कारण, अटल टनल रोहतांग के रास्ते पर्यटक लाहौल घाटी की यात्रा का भी आनंद ले सकेंगे।
सुहावने और साफ आसमान ने राज्य के सभी पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की भीड़ को बढ़ाने की उम्मीद जगा दी है, जिससे आने वाले दिनों में यहाँ अच्छी चहल-पहल देखने को मिलेगी।

