गोहर के पोर्ट में लगी भीषण आग, राख के ढेर में बदला 4 कमरों का मकान

punjabkesari.in Friday, Mar 19, 2021 - 08:02 PM (IST)

गोहर (ख्यालीराम): उपमंडल गोहर की जहल पंचायत के पोर्ट गांव में 4 कमरों का मकान जलकर राख हो गया। शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे घर की ऊपर वाली मंजिल में अचानक आग लग गई तथा देखते ही देखते सारा मकान आग की लपटों में तबदील हो गया। घटना के समय घर पर कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। मकान एकांत में होने के कारण ग्रामीणों की ओर से प्रयास किए गए परन्तु आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। मकान के साथ एक गऊशाला थी, जिसमें मवेशी बंधे हुए थे। आग को फैलता देख ग्रामीणों ने सभी मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया।
PunjabKesari, Fire Image

प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक मकान पोर्ट निवासी लुदर सिंह पुत्र उतम सिंह का संयुक्त था। मौके पर मौजूद इलाका पटवारी हुकम चंद ने बताया कि मकान में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। इस घटना में 5 लाख रुपए के नुक्सान का आकलन किया गया है, जिसकी रिपोर्ट प्रशासन को प्रेषित कर दी गई है। तहसीलदार गोहर जयगोपाल शर्मा ने बताया कि इस घटना में प्रभावित परिवारों को 10 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान कर दी गई है। प्रशासन की ओर से प्रभावितों की हरसंभव सहायता की जाएगी। ग्राम पंचायत जहल के प्रधान रूप लाल व उपप्रधान ओम प्रकाश ने प्रशासन व सरकार से प्रभावित को उचित मुआवजा देने की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News