जंगल में लगी आग ने मचाया तांडव, दोमंजिला मकान जलकर राख

punjabkesari.in Sunday, Nov 01, 2020 - 11:38 PM (IST)

बंजार (लक्ष्मण): कुल्लू जिला के उपमंडल बंजार की ग्राम पंचायत पलाहच के गांव जगाला में एक दोमंजिला मकान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम को मंगलौर पंचायत के सिधवां गांव के साथ जंगल में आग लगी थी, इसी आग की चपेट में रविवार को यह दोमंजिला मकान भी आया है, जो जंगल के साथ ही था। इस मकान को उक्त परिवार पड़ाछे के रूप में इस्तेमाल करता था। यह मकान जगाला गांव के खेम राज पुत्र ठाकुर सिंह का था। मकान में आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने दमकल व पुलिस विभाग को भी दी।

वहीं सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। खेम चंद ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि शनिवार देर शाम को सिधवां के जंगल में भड़की आग के कारण उनका पुश्तैनी मकान, जिसे पड़ाछे के रूप में इस्तेमाल किया जाता था, उसमें आग लग गई। अग्निकांड की खबर लगते ही निचली मंजिल में रखे पशुओं को भी वक्त रहते बाहर निकाल लिया गया, जबकि घर में रखा सारा सामान राख हो गया है। उधर, तहसीलदार बंजार विपिन शर्मा ने कहा कि मकान में आग लगी थी, जिसके नुक्सान का आकलन किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News