JP नड्डा के गृह क्षेत्र का हाल, मरीजों को चारपाई पर उठाकर पहुंचाना पड़ रहा अस्पताल (Video)

punjabkesari.in Sunday, Dec 02, 2018 - 02:40 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों को सड़क सुविधा से जोड़ने के दावों की जिला बिलासपुर के एक ग्रामीण क्षेत्र के वायरल वीडियो ने पोल खोली है। शोशल मीडिया वायरल वीडियो में ग्रामीण एक मरीज को चार-पाई पर उठाकर ले जाते दिखाई दे रहे हैं। इस वायरल वीडियो की हकीकत का पता करने पर मालूम हुआ की ये वीडियो जिला बिलासपुर की ग्राम पंचायत छडोल का है। यहां बरसात के बाद सड़कों की हालत आज तक नहीं सुधरी। जिस वजह से मरीजों को पलंग के सहारे अस्पताल ले जाना पड़ रहा है।
PunjabKesari

आपको बता दें कि क्षेत्र के करीब 100 परिवारों के लिए एक छोटा सा मार्ग है, जो की छड़ोल से साथ लगते गांव बैहल के लिए जाता है। लेकिन इस मार्ग पर वाहन चलाना तो दूर पैदल भी नहीं चला जा सकता। ऐसे में इस क्षेत्र में सरकार के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। खैर देखना होगा कि सरकार और प्रशासनिक अधिकारी कब अपनी कुंभकर्णी नींद से जागते हैं और इस रास्ते की सुध लेते हैं।
PunjabKesari

  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News