कुल्लू में हुआ भयानक हादसा: HRTC बस से टकराई कार, चालक की मौ/त
punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 11:42 AM (IST)
हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक दुखद सड़क दुर्घटना ने 55 वर्षीय व्यक्ति की जान ले ली है। मनाली निवासी दीनानाथ, जो अपनी लाल रंग की अल्टो कार चला रहे थे, उनकी गाड़ी की टक्कर एक एचआरटीसी की बस से हो गई। यह भीषण हादसा पतलीकुहल के पास 15 मील नामक स्थान पर हुआ।
घटना का विवरण
जानकारी के अनुसार, एचआरटीसी की बस कुल्लू से केलांग की ओर जा रही थी, तभी सामने से आ रही अल्टो कार बस से टकरा गई। बस के चालक, सुरेन्द्र कुमार (निवासी खरोटा, मंडी), ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है कि वह बस को अपनी लेन में धीमी गति से चला रहे थे। उनके अनुसार, अल्टो चालक दीनानाथ ने कथित तौर पर तेज रफ़्तार और लापरवाही से अपनी कार को अचानक बस की दिशा में मोड़ दिया, जिसके परिणामस्वरूप कार बस के ड्राइवर साइड खिड़की के ठीक नीचे जा टकराई।
बचाने की कोशिशें रहीं नाकाम
इस दर्दनाक टक्कर से बस में सवार यात्रियों को किसी तरह की चोट नहीं आई, लेकिन अल्टो चालक दीनानाथ को गंभीर अंदरूनी चोटें आईं। उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पतलीकुहल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद, उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जोनल अस्पताल कुल्लू रेफर कर दिया गया। दुख की बात है कि अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद, दिवंगत दीनानाथ का शव पोस्टमार्टम के उपरांत उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।
पुलिस करेगी गहन जांच
इस मामले में बस चालक सुरेन्द्र कुमार के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। हेड कॉन्स्टेबल चमन लाल मामले की जांच कर रहे हैं। हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भले ही मामला चालक के बयान पर दर्ज हुआ है, लेकिन वास्तविक गलती किसकी थी, इसकी पुष्टि गहन जांच के बाद ही हो पाएगी। पुलिस अब दुर्घटनास्थल के साक्ष्य और तकनीकी पहलुओं की गहराई से जाँच कर रही है ताकि कार्रवाई को सही दिशा में बढ़ाया जा सके।

