HPU में गोल्ड मेडलिस्ट को सम्मानित कर दिल्ली रवाना हुए राष्ट्रपति कोविंद

punjabkesari.in Tuesday, Oct 30, 2018 - 03:00 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में 24वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 10 गोल्ड मेडलिस्ट को सम्मानित कर दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।
PunjabKesari

दीक्षांत समारोह में सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों को राष्ट्रपति ने बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी। बताया जा रहा है कि सम्मानित होने वाले गोल्ड मेडलिस्ट में ज्यादातर छात्राएं थी।
PunjabKesari

समारोह में आए सभी पीएचडी छात्रों को उपाधियां और गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों को मेडल विवि के कुलाधिपति और राज्यपाल आचार्य देवव्रत द्वारा बांटी गई।
PunjabKesari

समारोह में आए विद्यार्थियों से राष्ट्रपति ने कई विचार साझा किए और उन्हें प्रेरित किया। बता दें कि राष्ट्रपति पद संभालने के बाद रामनाथ कोविंद की हिमाचल में यह दूसरी यात्रा थी। इससे पहले वह इसी साल मई में चार दिन के लिए हिमाचल दौरे पर आए थे। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News