Chamba: 4 सितम्बर को चम्बा से मणिमहेश रवाना होगी श्री दशनामी अखाड़ा की पवित्र छड़ी, प्रशासन ने की पूरी तैयारी
punjabkesari.in Friday, Aug 30, 2024 - 02:35 PM (IST)
चम्बा (रणवीर): चम्बा की ऐतिहासिक श्री दशनामी अखाड़ा की पवित्र छड़ी 4 सितम्बर को सायं साढ़े 4 बजे मणिमहेश के लिए रवाना होगी। ये छड़ी 7 पड़ावों में रुकते हुए 11 सितम्बर को मणिमहेश डलझील पहुंचेगी। छड़ी की तैयारियाें को लेकर एसडीएम कार्यालय में बैठक की गई। एसडीएम चम्बा अरुण कुमार ने बताया कि छड़ी की रवानगी के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।
छड़ी श्री दशनामी अखाड़ा से श्रीलक्ष्मी-नारायण मन्दिर चम्बा होते हुए मणिमहेश के लिए प्रस्थान करेगी। पहला पड़ाव श्रीराधा-कृष्ण मंदिर, जुलाहकड़ी होगा, उसके बाद 5 सितम्बर को जुलाहकड़ी से प्रस्थान कर राख के लिए रवाना होगी। 6 सितम्बर को राख से दुर्गठी के लिए, 7 सितम्बर को दुर्गठी से भरमौर, 8 सितम्बर को भरमौर से हड़सर, 9 सितम्बर को हड़सर से धनछो और 10 सितम्बर को धनछो से पवित्र डल के लिए रवाना होगी। 11 सितम्बर को छड़ी पवित्र डल में स्नान करेगी।
एसडीएम चम्बा ने कहा कि छड़ी के पड़ावों में रहने और अन्य सुविधाओं का प्रबंध प्रशासन द्वारा किया गया है। भरमौर प्रशासन और चम्बा पुलिस प्रशासन को भी उचित प्रबंध के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने चम्बा की जनता से अपील की है कि वे मणिमहेश यात्रा में शामिल होकर छड़ी की शोभा बढ़ाएं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here