Una: डेरा बाबा बड़भाग सिंह जी मैड़ी में 10 दिवसीय होली मेला शुरू, श्रद्धालुओं ने चरण गंगा में स्नान कर नवाया शीश
punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 06:49 PM (IST)

अम्ब (अश्विनी): उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध धार्मिक ऐतिहासिक स्थल डेरा बाबा बडभाग सिंह मैड़ी में 10 दिवसीय होली मेला शुक्रवार को शुरू हुआ। मेले के पहले दिन हजारों श्रद्धालुओं ने श्री चरण गंगा में स्नान करने के बाद अखंड धूने के समक्ष शीश नवाया। मेले में स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लाइट मोटर व्हीकल पार्किंग के निकट पटवार खाना, श्री चरण गंगा व पंचायत घर ज्वार सहित तीन स्थलों पर मेडिकल पोस्टें स्थापित की गई हैं। इसके अलावा 2 एम्बुलैंस मेला क्षेत्र में लगाई गई हैं। बीएमओ अम्ब डाॅ. राजीव गर्ग का कहना है कि इन 3 मेडिकल पोस्टों पर 16 चिकित्सा अधिकारियों व पैरा मेडिकल स्टाफ सहित 60 कर्मचारी दिन-रात सेवाएं देंगे। मेले के पहले दिन शाम तक लगभग 300 श्रद्धालुओं की मेडिकल जांच की गई।
एसडीएम ने सैक्टर ऑफिसर्स को जारी किए दिशा-निर्देश
मेला आयोजन कमेटी के चेयरमैन एवं एसडीएम अम्ब सचिन शर्मा ने विभिन्न सैक्टरों में तैनात किए गए सैक्टर ऑफिसर्स के साथ बैठक की और जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए। बैठक के बाद उन्होंने विभिन्न सैक्टरों में घूमकर प्रबंधों व व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस मौके पर पुलिस मेला अधिकारी एवं एएसपी संजीव भाटिया, डीएसपी अम्ब डाॅ. वसुधा सूद, तहसीलदार प्रेम धीमान, बीडीओ अम्ब ओमपाल डोगरा भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। मेला में भीड़ के दौरान आपस में बिछड़े श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सूचना केंद्र स्थापित किया गया है।
विभिन्न धार्मिक संस्थाओं ने अपने स्तर पर किए हैं प्रबंध
उधर, विभिन्न धार्मिक स्थलों ने अपने-अपने स्तर पर श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध करवा रखी हैं। गुरुद्वारा मंजी साहिब इंतजामिया सेवा कमेटी के प्रबंधक इंजीनियर परमजीत सिंह का कहना है कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए बहुमंजिला सरायों का इंतजाम है और यहां पर 24 घंटे लंगर की व्यवस्था है। श्री चरण गंगा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्थानीय प्रबंधन द्वारा समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं। इसी तरह से बेरी साहिब प्रबंधन द्वारा श्रद्धालुओं की आवभगत के लिए पर्याप्त बंदोबस्त किए हैं और 24 घंटे लंगर की व्यवस्था की गई है। गुरुद्वारा दमदमा साहिब में मौजूदा कार सेवक सरदार गुरप्रीत सिंह लंदन (यूके) का कहना है कि नानक दरबार चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मेले में पहुंची हुई संगत के लिए रहने व लंगर की व्यवस्था की गई है।
भीड़भाड़ वाले स्थलों पर सिविल ड्रैस में तैनात हैं पुलिस कर्मचारी
गौरतलब है कि हर वर्ष होली मैड़ी मेले के दौरान पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान व दिल्ली सहित उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों से लाखों श्रद्धालु शिरकत करते हैं। 10 सैक्टरों में विभाजित किए गए मैड़ी मेला क्षेत्र में नायब तहसीलदार रैंक के अधिकारी सैक्टर मैजिस्ट्रेट लगाए हैं और एएसपी व डीएसपी रैंक के अधिकारी पुलिस मेला सैक्टर अधिकारी के तौर पर तैनात किए गए हैं। पुलिस मेला अधिकारी एवं एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने कहा कि मेले में किसी भी बड़ी घटना के निपटने के लिए पुलिस द्वारा पर्याप्त प्रबंध किए हैं। इसके तहत बम निरोधक दस्ता के अलावा एंटी गुंडा सैल, एंटी बैगर सैल और क्विक एक्शन टीम का गठन किया गया है। मेला में भीड़भाड़ वाले स्थलों पर सिविल ड्रैस में पुलिस कर्मचारी तैनात हैं जोकि आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त संदिग्ध लोगों पर नजर बनाए हुए हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here