छोटी काशी में भगवान संग मनाई होली, DJ की धुनों पर जमकर उड़ा गुलाल (Watch Pics)

Wednesday, Mar 20, 2019 - 04:49 PM (IST)

मंडी (नीरज): छोटी काशी के नाम से विख्यात मंडी जिला में होली का त्यौहार बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यहां परंपरा रही है कि होली से एक दिन पहले यहां होली का त्यौहार मनाया जाता है। मंडी की होली की खास बात यह भी है कि यहां पर होली भगवान के साथ मनाई जाती है और सबसे पहले भगवान को रंग लगाकर दूसरों को रंग लगाया जाता है।

बता दें कि भगवान श्रीकृष्ण के रूप राज माधवराय को मंडी के राजा ने अपना राजपाठ सौंप दिया था, जिसके बाद वह मंडी रियासत के राजा बन गए थे। तभी से यह परंपरा चली आ रही है। बुधवार को दोपहर करीब 2 बजे तक सभी ने एक-दूसरे को जमकर गुलाल लगाया और होली का त्यौहार मनाया।


उसके बाद राज माधवराय की पालकी पूरे शहर की परिक्रमा करने निकली और जैसे ही यह परिक्रमा संपन्न हुई तो उसके बाद मंडी शहर का होली का त्यौहार भी संपन्न हो गया।

मंडी शहर के ऐतिहासिक सेरी मंच पर हिमाचल करियर की तरफ से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी डी.जे. का इंतजाम किया गया था।

डी.जे. की धुनों पर लोगों ने जमकर डांस किया और गुलाल उड़ाकर रंगों के इस पर्व की खुशियों को सभी के साथ सांझा किया। यहां पर न सिर्फ स्थानीय बल्कि बाहर से आए लोगों ने भी होली का त्यौहार मनाया और एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।

मंडी की होली की खास बात यह है कि यहां पर न तो लठमार होली होती है और न कीचड़ वाली होली। बड़ी बात यह भी है यहां पर किसी भी अनजान को रंग नहीं लगाया जाता है।

लड़कियां और महिलाएं भी इस त्यौहार को पूरे उत्साह के साथ मनाती हैं क्योंकि उन्हें मालूम होता है कि कोई भी अनजान शख्स उन्हें रंग नहीं लगाएगा।

Vijay

Related News

Kullu: पारला भुंतर में नशा बेचने आए युवकों की ग्रामीणों ने की जमकर धुनाई

Shimla: विवाद के चलते मां-बेटे ने की एक युवक की जमकर धुनाई, मामला दर्ज

Kullu: पारला भुंतर में नशा बेचने आए थे युवक, ग्रामीणों ने की धुनाई

Una: मुबारिकपुर में चोरी करते 3 प्रवासी पकड़े, लोगों ने धुनाई कर पुलिस के हवाले किए

Chamba: होली में कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

Mandi: यहां चोरों के हौसले बुलंद, डम्पर को पत्थरों के सहारे खड़ा कर उड़ा लिए टायर

Hamirpur: 14 तक बिजली बिल जमा करवा दें लंबलू के उपभोक्ता

Chamba: टैक्स जमा न करवाने पर पिकअप चालकों को 90000 रुपए जुर्माना

Himachal: हाईकोर्ट ने अभिषेक मनु सिंघवी की चुनाव याचिका को खारिज करने से किया इंकार

Sirmaur: सराहां में राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेला शुरू, भगवान वामन की पालकी को करवाया नौका विहार