हितेश लखनपाल ने ऊना में होमगार्ड कमांडेंट का कार्यभार संभाला

punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 09:06 AM (IST)

ऊना। हिमाचल पुलिस सेवा के 2010 बैच के अधिकारी हितेश लखनपाल ने ऊना में होमगार्ड कमांडेंट का कार्यभार संभाल लिया। इससे पहले वे राज्य पुलिस विभाग में कई महत्त्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएँ दे चुके हैं। नई तैनाती से पूर्व वे एडिशनल एसपी चंबा के पद पर कार्यरत थे।

हितेश लखनपाल डीएसपी धर्मशाला, डीएसपी मंडी, डीएसपी हमीरपुर तथा हिमाचल प्रदेश एक्स-सर्विसमेन कॉर्पोरेशन (हमीरपुर) में सचिव के रूप में भी दायित्व निभा चुके हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने एडिशनल एसपी साइबर क्राइम, एडिशनल एसपी कांगड़ा और एडिशनल एसपी चंबा के रूप में उल्लेखनीय कार्य किया है।

मूल रूप से बिलासपुर जिले से संबंध रखने वाले हितेश लखनपाल ने कहा कि आपदा प्रबंधन को मजबूत करना, कानून-व्यवस्था को सहयोग देना तथा समुदाय आधारित सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि ऊना जिले में होमगार्ड संगठन को अधिक सक्षम, अनुशासित और जनसेवा केंद्रित बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News