Himachal के सपूत ने फतह किया Mount Everest, घर पर बधाई देने वालों का लगा तांता

punjabkesari.in Sunday, May 27, 2018 - 12:35 AM (IST)

बिझड़ी: ढटवाल क्षेत्र के गांव लोहारली के सपूत ने माऊंट एवरैस्ट फतह कर देश, प्रदेश व जिला का नाम रोशन किया है। लोहारली के संजय कुमार 16 डोगरा के जे.सी.ओ. वर्ष 1998 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। 10वीं कक्षा की शिक्षा उन्होंने सरकारी स्कूल रैली जजरी से प्राप्त की थी, इसके उपरांत सेना में भर्ती हो गए। संजय कुमार के नाम एक और रिकॉर्ड है। उन्होंने वर्ष 2015 में माऊंट अवास पर कदम रखा, वहीं वर्ष 2017 में माऊंट गौरीचन फतह किया था।


48 दिन का सफर तय कर लक्ष्य पर पहुंचा संजय
संजय की मां ने बताया कि संजय बचपन से ही साहसिक कार्य का शौक पाले हुए है। संजय के साथ करीब 7 अन्य लोग भी शामिल थे व माऊंट एवरैस्ट को फतह करने में 48 दिन का समय लगा। इस कामयाबी के चलते संजय कुमार के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। संजय के पिता बिशन दास व भाई राज कुमार सहित अन्य पारिवारिक सदस्यों ने कहा कि इस कामयाबी के पीछे सेना व संजय की कड़ी मेहनत का परिणाम है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News