Big Impact Award Program : देश-विदेश में नाम कमाने वाली हिमाचली हस्तियां सम्मानित
punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2023 - 07:50 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): बिग इम्पैक्ट अवार्ड कार्यक्रम में देश-विदेश में नाम कमाने वाली हिमाचली हस्तियों को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने सम्मानित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने टैलीविजन जगत में सराहनीय कार्य करने पर अभिनेत्री रूबीना दिलैक के अलावा हिमाचली लोक संगीत में उल्लेखनीय योगदान के लिए गायक मोहन सिंह चौहान को इम्पैक्ट क्रिएटर प्राइड ऑफ हिमाचल अवार्ड से नवाजा। इस दौरान अंशू और कार्तिक बाथला, ऊधम सिंह ठाकुर, राजेश मल्होत्रा, ममता और विशाल गुप्ता, डाॅ. दिनेश बेदी, प्रेम राणा, डाॅ. पीएन ऋषिकेश, हिमांशु सूद, मनुज शारदिया, राजेश पुरी, पायस, अंकित अग्रवाल, मुकेश भास्कर, भगवान सिंह गिल और डा. नीरज शर्मा को भी विभिन्न क्षेत्रों में उनके सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री ने बिग इम्पैक्ट अवार्ड कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने इस दौरान कहा कि हिमाचल प्रदेश की कई हस्तियों ने देश-विदेश में प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। हिमाचल के लोग फिल्म जगत सहित कई क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों और कल्याणकारी योजनाओं को जनता के मध्य प्रसारित करने में मीडिया महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने स्वच्छ पर्यावरण को बढ़ावा देने और कार्बन उत्सर्जन को कम करने की दिशा में कई हरित पहल शुरू की हैं। सरकार प्रदेश में ई-वाहनों को बढ़ावा दे रही है और अगले 3 वर्षों में एचआरटीसी बेड़े को ई-बसों में बदलने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि ई-वाहन अपनाने को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार निजी ऑप्रेटरों को ई-बसों, ई-ट्रकों और ई-टैक्सी की खरीद पर 50 प्रतिशत की सबसिडी प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश ने 6000 अनाथ बच्चों को चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट के रूप में अपनाया है और शिक्षा के क्षेत्र में भी व्यापक सुधार लाए जा रहे हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here