Himachal: खेतों में काम कर रही महिला की डंगे से गिरकर हुई दर्दनाक मौ/त

punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 04:49 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के भराड़ी उपतहसील की घंडालवीं पंचायत स्थित कामली गांव में उस वक्त मातम छा गया, जब एक घरेलू काम के दौरान हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में गांव की एक बुजुर्ग महिला की जान चली गई।

मृतका की पहचान मीरा देवी (62 वर्ष), निवासी कामली, के रूप में हुई है, जो अपने मिलनसार और स्नेही स्वभाव के लिए पूरे क्षेत्र में जानी जाती थीं। उनकी आकस्मिक मृत्यु से पूरे गांव में गहरी उदासी और शोक की लहर है।

हादसा और अस्पताल तक का सफ़र

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मीरा देवी अपने घर के पास स्थित खेत में लहसुन की फसल को पानी दे रही थीं। सिंचाई के दौरान जब वह पानी की पाइप को खींचने लगीं, तो अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वह लगभग 15 फुट गहरे पत्थर के डंगे से नीचे जा गिरीं।

इस भयानक गिरावट के कारण उन्हें सिर में अत्यंत गंभीर चोटें आईं। परिवार के सदस्य तुरंत उन्हें स्थानीय भराड़ी अस्पताल ले गए। हालांकि, चोटों की गंभीरता को देखते हुए, चिकित्सकों ने उन्हें तुरंत घुमारवीं अस्पताल रेफर कर दिया। अफसोस की बात है कि घुमारवीं पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने मीरा देवी को मृत घोषित कर दिया। क्षेत्र के तमाम लोगों और पंचायत सदस्यों ने मीरा देवी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News