पहले चरण में हिमाचल को मिलेगी 93 हजार कोरोना वैक्सीन डोज

punjabkesari.in Tuesday, Jan 12, 2021 - 03:24 PM (IST)

शिमला : पिछले लंबे अरसे से कोरोना महामारी से जूझ रहे प्रदेश वासियों के लिए अब राहत के दिन आने वाले हैं। पूरे देश के साथ हिमाचल प्रदेश में भी 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन लगाने का काम शुरू हो जाएगा। पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा हिमाचल प्रदेश को पहले फेज में सिरम इंस्टिट्यूट की वैक्सीन मिलेगी और हरियाणा के करनाल से कोविड वैक्सीन मिलेगी। पहले फेज में हिमाचल को 93 हजार डोज उपलब्ध होंगे और सभी कोरोना योद्धाओं को निःशुल्क लगाई जाएगी। इसके लिए 386 कोल्ड चैन सेंटर बनाये गए है। प्रदेश में 36 सेंटर पर वैक्सीन उपलब्ध करवाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से करो ना के मामलों में कमी आई है और अब जिससे व्यक्ति भी प्रदेश में पहुंचने वाली है जिसके बाद हिमाचल बहुत जल्द करो ना मुक्त हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं जिसके बाद अब इस संक्रमण को रोकने में थोड़ी कामयाबी मिली है। साथ ही सरकार ने 1 सप्ताह के लिए प्रदेश के बाहर से आने वाले मुर्गे मुर्गी, चिकन ,मास, मछली और अंडे के आयात पर रोक लगा दी है ताकि संक्रमण से बचा जा सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News