27 से हिमाचल में फिर बदलेगा मौसम, बारिश और अंधड़ की चेतावनी

punjabkesari.in Monday, May 25, 2020 - 05:31 PM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर अपना रंग बदलने वाला है। 27 मई से प्रदेश में मौसम में बदलाव होगा और इस दौरान प्रदेशवासियों को बारिश और अंधड का सामना करना पड़ेगा। हालांकि वर्तमान में राज्य में गर्मी के बढ़ते प्रकोप ने लोगों को बेहाल कर दिया है। मैदानी इलाकों में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है। उना राज्य में सबसे गर्म बना हुआ है, जहां आज अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस रहा है। बिलासपुर में पारा 40 तो अन्य मैदानी जिलों में 40 के करीब रिकॉर्ड हुआ। राहत की बात यह है कि आने वाले दिनों में गर्मी के तेवरों से सकून मिलेगा।

 मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमान में 27 से 31 मई तक बादलों के बरसने की संभावना जताई है। 28 व 29 मई को मैदानों व मध्यपर्वतीय क्षेत्रों के तहत आने वाले 10 जिलों में आसमानी बिजली कड़कने, 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से अंधड़ चलने तथा बारिश की चेतावनी का अलर्ट जारी किया गया है। यह अलर्ट लाहौल-स्पीति व किन्नौर को छोड़कर अन्य सभी 10 जिलों में रहेगा। मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि 26 मई तक राज्य में धूप खिलने से गर्मी का असर जारी रहेगा। लेकिन 27 से 31 मई तक मौसम में बदलाव आएगा। 27 मई को मध्यवर्ती व उच्चपर्वतीय क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। 28 मई को मैदानी क्षेत्रों में भी मौसम में परिवर्तन आने से राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि लाहौल-स्पीत व किन्नौर जिलों को छोड़कर अन्य सभी 10 जिलों में 28 व 29 मई को बिजली कड़कने व अंधड़ चलने के साथ बारिश होने की चेतावनी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News