Himachal: मौसम विभाग का पूर्वानुमान हुआ फेल, शिमला-मंडी में मानसून की तरह बरसे बादल, गोंदला में गिरे बर्फ के फाहे

punjabkesari.in Thursday, Oct 23, 2025 - 07:04 PM (IST)

शिमला (संतोष): हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला और मंडी में गुरुवार को मौसम के मिजाज ने लोगों को हतप्रभ किया और मौसम विभाग के पूर्वानुमान के विपरीत शिमला व मंडी में मानसून की तरह बारिश हुई, जबकि भुंतर, जुब्बड़हट्टी, नारकंडा व सुंदरनगर में बारिश हुई तथा बुधवार रात्रि को गोंदला में बर्फ के फाहे गिरे हैं। वीरवार को शिमला में 11, मंडी में 16, भुंतर व नारकंडा में 5-5, जुब्बड़हट्टी में 2 व सुंदरनगर में 0.4 मिलीमीटर वर्षा रिकाॅर्ड की गई, जिससे इन शहरों के तापमान में गिरावट आई है।
PunjabKesari

बुधवार रात्रि को गोंदला में बर्फ के फाहे गिरने के अलावा जोत में 6, कोठी में 3, कसोल में 2, सेऊबाग में 0.6 मिलीमीटर बारिश व शिमला में बूंदाबांदी हुई थी। कांगड़ा, शिमला व जोत में मेघ गर्जन हुई, जबकि सुंदरनगर में मध्यम कोहरा छाया रहा। वीरवार को काफी समय तक चली इस बारिश से शहर के कई नाले उफान पर आ गए और सड़कों पर पानी बहने लगा। तेज बारिश के कारण शिमला के मालरोड और रिज मैदान पर घूम रहे सैलानियों को इधर-उधर भागकर शरण लेनी पड़ी। छुट्टी के बाद घर लौट रहे स्कूली बच्चों और दफ्तरों से लौटते लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वाहन चालकों को भी फिसलन भरी सड़कों पर बड़ी सावधानी से चलना पड़ा। 

लोगों का कहना है कि मानसून को प्रदेश से विदा हुए करीब एक महीना हो गया है, लेकिन गुरुवार की बारिश ने सबको हैरान कर दिया। बारिश के बीच सर्द हवाओं ने माहौल को पूरी तरह सर्दियों में बदल दिया। लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार यह बारिश पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुई है, जिसने अचानक मौसम में बदलाव ला दिया। राज्य के अन्य हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है, जबकि ऊपरी पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हुई है। लाहौल-स्पीति और चम्बा जिले के ऊंचे क्षेत्रों में गुरुवार को फिर हिमपात दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने बताया कि 24 से 29 अक्तूबर तक राज्य में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। इस दौरान कहीं भी बारिश या बर्फबारी की संभावना नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay