Himachal: खेतों में काम रहे थे ग्रामीण... अचानक फिर जानवर ने कर दिया हमला, लोग हुए घायल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 01:12 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के हरोली उपमंडल के कर्मपुर गांव में उस वक्त दहशत फैल गई, जब एक तेंदुए ने छह ग्रामीणों पर अचानक हमला कर दिया। खेतों के पास घात लगाए बैठे इस शिकारी जानवर के हमले से एक व्यक्ति की आंख में गंभीर चोट आई है, जबकि दो अन्य को हल्की खरोंचें लगी हैं।

यह घटना कर्मपुर गांव के पास खेतों में हुई, जब तेंदुआ झाड़ियों से निकलकर राहगीरों पर झपटा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राहगीरों को पहले झाड़ियों से तेंदुए की आवाज सुनाई दी। जब वे घबराकर गांव की ओर भागने लगे, तभी तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया।

हमले के बाद ग्रामीणों का समूह इकट्ठा हुआ और डंडे लेकर तेंदुए का पीछा किया, जिससे वह घायल हो गया। बाद में वन विभाग की टीम को वह तेंदुआ पास के जंगल की झाड़ियों में छिपा हुआ मिला, जिसे उन्होंने पकड़ लिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि तेंदुआ अक्सर खेतों के आसपास घूमता रहता था, और उन्होंने वन विभाग से उसे गांव से दूर सुरक्षित स्थान पर छोड़ने का आग्रह किया है।

इस घटना के बाद गांव में इतना भय था कि लोगों ने दीपावली के दिन भी अपने मवेशियों को बाड़ों में बंद रखा और बच्चों को घरों से बाहर नहीं निकलने दिया। भाजपा नेता राम कुमार ने अस्पताल जाकर पीड़ितों से मुलाकात की, जबकि उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने घायलों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है। वन विभाग के डीएफओ सुशील राणा ने बताया कि घायल तेंदुए को इलाज और पुनर्वास के लिए बौल केंद्र ले जाया गया है।

डीएफओ ने यह भी स्पष्ट किया कि सर्दियों की शुरुआत के साथ ही जंगली जानवर शिकार की तलाश में मैदानी और रिहायशी इलाकों की ओर आते हैं, जिससे मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं बढ़ जाती हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि तेंदुआ या अन्य जंगली जानवर दिखने पर खुद मुकाबला करने के बजाय तुरंत विभाग को सूचित करें। पूरे इलाके में इस घटना के बाद भय का माहौल बना हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News