मॉनसून सत्र में अनिल शर्मा के लिए सदन में होगी अलग से सीट, गूंजेंगे रिकॉर्ड 859 सवाल(Video)

punjabkesari.in Thursday, Aug 15, 2019 - 04:41 PM (IST)

शिमला (योगराज): हिमाचल प्रदेश की 13वीं विधानसभा का मॉनसून सत्र इस बार 13 दिन तक चलेगा। 19 से 31 अगस्त तक चलने वाले हिमाचल विधानसभा के मॉनसून सत्र के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस मर्तबा मॉनसून के सत्र को बढ़ाया गया है। सत्र की 11 बैठकें आयोजित की जाएंगी। जिसको लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ बिंदल ने बताया कि इस मर्तबा रिकॉर्ड 859 सवाल विधानसभा पहुंचे हैं जिन पर सवाल जबाब होंगे। अभी तक 637 तारांकित व 222 अतारांकित सवाल आए है। जिनको सरकार के पास मंजूरी के लिए भेज दिया गया है। इसके अलावा नियम 62 के तहत 2, 63 में 1, 101 के तहत 4 व 120 के तहत 14 चर्चाएं आई है। जिनमें पर्यटन, इन्वेस्टर मीट, सड़कों की स्थिति, धारा 118, पर्यावरण पर चर्चा होगी। 
PunjabKesari

अनिल शर्मा के लिए सदन में अलग से बैठने का प्रबंध

अनिल शर्मा को लेकर पूछे गए सवाल पर डॉ बिंदल ने कहा कि अभी तक उनकी भाजपा से बर्खास्तगी को लेकर कोई सूचना नहीं पहुंची है। लेकिन उनके लिए वरीयता के आधार पर सदन में बैठने की सीट का प्रबंध कर दिया गया है। उनको अन्य सीनियर विधायकों की तर्ज पर दो मकान के सेट दिए जाएंगे। विधानसभा में आज दो बैठकों का आयोजन किया गया। पहले प्रेस गैलरी की बैठक आयोजित की गई जबकि दूसरी बैठक सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ की गई। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News