T20 Match : हिमाचल के अम्पायर वीरेंद्र शर्मा ने होम ग्राऊंड में की अम्पायरिंग

punjabkesari.in Sunday, Feb 27, 2022 - 11:14 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में हुए टी-20 मैच में एक नया इतिहास हिमाचल क्रिकेट के स्वर्णिम अक्षरों में अंकित हो गया है। हिमाचल के अंतर्राष्ट्रीय अम्पायर वीरेंद्र शर्मा पहली बार अपने राज्य हिमाचल प्रदेश के होम ग्राऊंड धर्मशाला स्टेडियम में अम्पायरिंग करते हुए नजर आए। भारत-श्रीलंका के बीच तीसरे टी-20 मैच में वीरेंद्र शर्मा जोकि हमीरपुर जिला के रहने वाले हैं मैदान में अम्पायर की भूमिका निभाई। इससे पहले वीरेंद्र शर्मा थर्ड अम्पायर के रूप में धर्मशाला स्टेडियम में मौजूद रहे थे। रविवार को फील्ड में उन्होंने बतौर अम्पायर अंतर्राष्ट्रीय मैच में अपनी भूमिका निभाई। इससे पहले वीरेंद्र शर्मा लगातार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मैचों में अम्पायर के रूप में भूमिका निभाते आ रहे हैं। विक्रम राठौड़ टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच भी होम ग्राऊंड में टीम इंडिया के साथ दूसरी बार पहुंचे। हिमाचल के खिलाड‍़ियों को तराशने में अहम भूमिका निभाने वाले विक्रम राठौड़ भारतीय बल्लेबाजी कोच बनने के बाद हुनर को निखार रहे हैं। वह मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर खिलाड़ियों को टिप्स देते हुए नजर आए।
PunjabKesari, Cricketer Rohit Sharma Image

रोहित शर्मा ने नया कीर्तिमान रचा 

टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा ने नया कीर्तिमान रच दिया है। रोहित शर्मा धर्मशाला में टी-20 के विश्व में 125 मैच खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी बने हैं। उनके बाद तिलक रत्ने दिलशान (श्रीलंका) दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। धर्मशाला स्टेडियम में भारत-श्रीलंका के तीसरे मैच में टीम इंडिया के कप्तान के नाम यह रिकॉर्ड जुड़ गया। टी-20 मैचों में 50 कैच लेने का रिकाॅर्ड भी रोहित ने अपने नाम किया। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News