Himachal: करवा चौथ त्यौहार को लेकर 9 और 10 अक्टूबर को इस रोड पर यातायात रहेगा बंद

punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 03:57 PM (IST)

सोलन। ज़िला दण्डाधिकारी सोलन मनमोहन शर्मा ने 10 अक्तूबर, 2025 को करवा चौथ त्यौहार के दृष्टिगत जन सुरक्षा को देखते हुए आवश्यक आदेश जारी किए हैं। यह आदेश मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 115 एवं 117, सड़क नियमन नियम, 1999 के नियम 15 एवं 17 तथा हिमाचल प्रदेश मोटर वाहन नियम, 1999 के नियम 184 तथा 196 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किए गए हैं।

इन आदेशों के अनुसार करवा चौथ त्यौहार के दृष्टिगत पुराना उपायुक्त कार्यालय चौक से पुराना बस अड्डा सोलन तक माल रोड सोलन 09 अक्तूबर, 2025 को दिन में 01.00 बजे से रात्रि 08.00 बजे तक तथा 10 अक्तूबर, 2025 को प्रातः 10.00 बजे से रात्रि 08.00 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों एवं हाथ गाड़ियों की पार्किंग एवं आवागमन के लिए पूर्ण रूप से बंद रहेगा।

आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि रोगी वाहन, अग्निशमन वाहन, सेना, आपातकालीन स्थिति तथा कानून एवं व्यवस्था एवं प्रोटोकॉल के लिए प्रयुक्त वाहनों पर यह आदेश लागू नहीं होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News