मुख्यमंत्री सुक्खू ने कुपवी की 2171 महिलाओं को दी 1500 रुपए की सौगात, 13 जनवरी से हाईकोर्ट व 20 जनवरी से सिविल कोर्ट में रहेगा विंटर वैकेशन, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2024 - 10:41 PM (IST)

हिमाचल डैस्क: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला के उपमंडल कुपवी की 2171 महिलाओं को इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख-सम्मान निधि योजना के 97.69 लाख रुपए वितरित किए। प्रदेश उच्च न्यायालय सहित जिलों के सिविल न्यायालयों में आगामी वर्ष के लिए विंटर और समर वैकेशन सहित वर्किंग डे और छुट्टियों संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है। मुख्य न्यायाधीश एवं न्यायाधीश रजिस्ट्रार जनरल की ओर से इस संबंध में 5 अधिसूचनाएं जारी की गई हैं।

 

Shimla: मुख्यमंत्री सुक्खू ने कुपवी की 2171 महिलाओं को दी 1500 रुपए की सौगात
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला के उपमंडल कुपवी की 2171 महिलाओं को इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख-सम्मान निधि योजना के 97.69 लाख रुपए वितरित किए।

Shimla: 13 जनवरी से हाईकोर्ट व 20 जनवरी से सिविल कोर्ट में रहेगा विंटर वैकेशन
प्रदेश उच्च न्यायालय सहित जिलों के सिविल न्यायालयों में आगामी वर्ष के लिए विंटर और समर वैकेशन सहित वर्किंग डे और छुट्टियों संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है। मुख्य न्यायाधीश एवं न्यायाधीश रजिस्ट्रार जनरल की ओर से इस संबंध में 5 अधिसूचनाएं जारी की गई हैं।

Weather Update: रात होते ही माइनस में पहुंच रहा तापमान, एक सप्ताह तक मौसम साफ
राज्य में इन दिनों में लोगों को अजब-गजब ढंग से तापमान का सामना करना पड़ रहा है। दिन में धूप खिलने से जहां पारा चढ़ जाता है, वहीं रात्रि होते ही तापमान माइनस में चला जाता है।

Shimla: छुट्टियों के जारी शैड्यूल पर जिलों को 15 जनवरी तक सुझाव भेजने के निर्देश
शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों की छुट्टियों के जारी टैंटेटिव शैड्यूल पर सभी स्टेक होल्डर्स से सुझाव लेकर 15 जनवरी तक इन्हें शिक्षा निदेशालय को भेजने के निर्देश जिला उपनिदेशकों को दिए हैं। इसके बाद ही सरकार छुट्टियों का फाइनल शैड्यूल जारी करेगी।

Mandi: शहीद इंदेश को सैन्य सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई, पार्थिव देह घर पहुंचते ही मां, पत्नी और बेटी हुई बेसुध
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के मंजाकोट सैक्टर में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए 6 जेएके राइफल के जवान इंदेश शर्मा (40) का शुक्रवार को कुंतभयो झील के पास बने श्मशानघाट पर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Shimla: कालेजों में दाखिला लेने से वंचित विद्यार्थियों को प्रवेश लेने के लिए एक और मौका
कालेजों में दाखिला लेने से वंचित विद्यार्थियों को प्रवेश लेने के लिए एक और मौका मिल गया है। सत्र 2024-25 के लिए कालेजों में प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) प्रशासन के पास कालेजों में दाखिले के लिए मौका देने के लिए मांग पहुंच रही थी।

Himachal: बेरोजगारों ने किया सरकार की गैस्ट टीचर पॉलिसी का विरोध, 19 दिसम्बर को करेंगे विधानसभा का घेराव
प्रदेश सरकार के गैस्ट टीचर पॉलिसी के फैसले पर बेरोजगार भड़क गए हैं। इसके विरोध में 19 दिसम्बर को बेरोजगार धर्मशाला में विधानसभा का घेराव करेंगे। बेरोजगार शिक्षकों का कहना है कि सरकार को यदि देनी है तो पक्की नौकरी दे।

Shimla: पुलिस ने 1 किलोग्राम से अधिक चरस के साथ दबोचा तस्कर, खंगाला जा रहा रिकाॅर्ड
शिमला क्लीन के नाम से नशे के खिलाफ जारी शिमला पुलिस की मुहिम के तहत आए दिन नशाखोर व ड्रग पैडलर पुलिस के

Solan: किराए की दुकान में चल रहा यह सरकारी स्कूल, शिक्षक व अभिभावक दे रहे किराया
क्षेत्र के कोट बेजा पंचायत के गुनाई गांव में सर्व शिक्षा अभियान के स्कूल चलो अभियान का मुख्य नारा 'सब पढ़ें सब बढ़ें' नारा इस स्कूल में सार्थक होता नजर नहीं आता है। हैरानी की बात है कि स्कूल में महीनों से छात्रों के बैठने के लिए भवन की सुविधा ही नहीं है।

Bilaspur: बंगलादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में सड़कों पर उतरे सैंकड़ों लोग, आक्रोश रैली निकाली
बंगलादेश में हिंदुओं पर लगातार हो रहे अत्याचार व उनके साथ घट रही हिंसक घटनाओं के विरोध में बिलासपुर में विभिन्न संगठनों के सैंकड़ों लोगों ने शुक्रवार को धरना-प्रदर्शन किया व बिलासपुर बाजार में आक्रोश रैली निकाली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News