राधे गैंग के 2 तस्कर और दबौचे, कुल 12 आरोपी गिरफ्तार, हिमाचल में बढ़ रहा स्तन कैंसर, प्रतिवर्ष आ रहे 220 से 250 मामले, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Sunday, Nov 03, 2024 - 11:31 PM (IST)
हिमाचल डैस्क: शिमला पुलिस का चिट्टा गैंग के खिलाफ खूब डंडा चल रहा है। अब पुलिस ने राधे गैंग के 2 तस्करों को धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है। राधे गैंग के पुलिस ने अब तक 12 आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। हिमाचल में स्तन कैंसर महिलाओं में दूसरा सबसे आम कैंसर बन गया है और प्रतिवर्ष आईजीएमसी के कैंसर अस्पताल में 220 से 250 नए मामले स्तन कैंसर के आ रहे हैं।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Shimla: राधे गैंग के 2 तस्कर और दबौचे, कुल 12 आरोपी गिरफ्तार
शिमला पुलिस का चिट्टा गैंग के खिलाफ खूब डंडा चल रहा है। अब पुलिस ने राधे गैंग के 2 तस्करों को धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है। राधे गैंग के पुलिस ने अब तक 12 आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
Shimla: हिमाचल में बढ़ रहा स्तन कैंसर, प्रतिवर्ष आ रहे 220 से 250 मामले
हिमाचल में स्तन कैंसर महिलाओं में दूसरा सबसे आम कैंसर बन गया है और प्रतिवर्ष आईजीएमसी के कैंसर अस्पताल में 220 से 250 नए मामले स्तन कैंसर के आ रहे हैं।
Mandi: मुख्यमंत्री झूठ बोलकर खुद को तसल्ली दे सकते हैं प्रदेश को नहीं : जयराम
पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि अपने आला नेताओं से लेकर छोटे नेताओं के भाषण और कांग्रेस का गारंटी पत्र पढ़कर मुख्यमंत्री यह जान गए होंगे कि उन्होंने एक भी गारंटी पूरी नहीं की है।
Kangra: पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप, पहले दिन 93 किलोमीटर का रहा लक्ष्य
बिलिंग में पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप के पहले दिन प्रतिभागियों को एरियल डिस्टैंस के हिसाब से 68 किलोमीटर और लोकेशन के हिसाब से 93 किलोमीटर का लक्ष्य दिया गया।
Shimla: दिवाली के बाद वापसी के लिए HRTC ने चलार्ई 162 स्पैशल बसें
दिवाली व भैयादूज का त्यौहार खत्म होने के बाद बाहरी राज्यों व विभिन्न जिलों से दीवाली पर अपने पैतृक गांव आए लोगों की अपने कार्यक्षेत्र के लिए वापसी शुरू हो गई है।
Shimla: हिमाचल को नए वर्ष में मिलेंगे 2,061 वन मित्र
हिमाचल प्रदेश को नए वर्ष में 2,061 वन मित्र मिलेंगे। इन पदों को भरने के लिए जिला स्तर पर एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी बनाने के निर्देश दे दिए गए हैं, जिसके ऊपर शीघ्र अमल होने की संभावना है।
Himachal: ज्वालामुखी की वंशिका ने यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीतकर रचा इतिहास
खेलों के प्रति जुनून और कठिन परिश्रम के बल पर हिमाचल की वंशिका गोस्वामी ने यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश और देश का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया है।
Shimla: बीएड में एडमिशन के लिए पात्रता शर्तों में छूट प्रदान करने के बाद काऊंसलिंग कल से
बीएड की खाली सीटों को भरने के लिए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) द्वारा एडमिशन के लिए पात्रता शर्तों में छूट प्रदान करने के बाद अब ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो गई है।
Kullu: बंदूकों की दुकान में चोरी कर 6 बंदूकें ले गए शातिर, ऐसे दिया वारदात को अंजाम
जिला मुख्यालय कुल्लू में कालेज गेट के पास बंदूकों की दुकान में चोरों ने सेंध लगा दी। चोर दुकान से 12 बोर एस.बी.बी.एल. की 6 बंदूकें ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
Hamirpur: भीषण अग्निकांड में मकान जलकर हुआ राख, लाखों रुपए का नुकसान
थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत पुतड़ियाल पंचायत के रक्कड़ गांव में भीषण अग्निकांड में एक मकान जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
Hamirpur: हमीरपुर-बिलासपुर सीमा पर आग का तांडव, प्रवासी मजदूरों के आशियाने जलकर राख
हमीरपुर-बिलासपुर सीमा पर स्थित शुक्रखड्ड के किनारे एक स्टोन क्रशर पर काम करने वाले प्रवासियों की झुग्गियों में देर रात भीषण आग लग गई, जिससे लगभग 10 झुग्गियां जलकर राख हो गईं।