सरकार की घोषणा के बाद भी दीवाली पर एचआरटीसी पैंशनरों को नहीं मिली पैंशन, भारतीय सीनियर किक बॉक्सिंग में सुमित का चयन, पढ़ें हिमाचल की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Saturday, Nov 02, 2024 - 11:32 PM (IST)
शिमला (ब्यूरो): सरकार ने घोषणा की थी कि इस दीवाली पर कर्मचारियों व पैंशनरों को 28 अक्तूबर को वेतन व पैंशन दी जाएगी, लेकिन घोषणाओं के बावजूद भी एचआरटीसी पैंशनरों को न तो 28 अक्तूबर को पैंशन मिली और न ही दीवाली के बाद अभी तक पैंशन जारी हुई है, जिससे निगम के 7,500 पैंशनरों में रोष व्याप्त है। जिला मंडी के गांव गुटकर के रहने वाले सुमित जामवाल अंतर्राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में नजर आएंगे। अंतर्राष्ट्रीय स्तर की यह प्रतियोगिता दिल्ली में आयोजित हो रही है। 1 से 5 फरवरी को जिसमें लगभग 35 देश भाग लेंगे।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Himachal: सरकार की घोषणा के बाद भी दीवाली पर एचआरटीसी पैंशनरों को नहीं मिली पैंशन
सरकार ने घोषणा की थी कि इस दीवाली पर कर्मचारियों व पैंशनरों को 28 अक्तूबर को वेतन व पैंशन दी जाएगी, लेकिन घोषणाओं के बावजूद भी एचआरटीसी पैंशनरों को न तो 28 अक्तूबर को पैंशन मिली और न ही दीवाली के बाद अभी तक पैंशन जारी हुई है, जिससे निगम के 7,500 पैंशनरों में रोष व्याप्त है।
Himachal: भारतीय सीनियर किक बॉक्सिंग टीम में सुमित का चयन
जिला मंडी के गांव गुटकर के रहने वाले सुमित जामवाल अंतर्राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में नजर आएंगे। अंतर्राष्ट्रीय स्तर की यह प्रतियोगिता दिल्ली में आयोजित हो रही है। 1 से 5 फरवरी को जिसमें लगभग 35 देश भाग लेंगे।
Solan: कबाड़ कारोबारी ने स्वयं चलवाई थीं अपनी कार पर गोलियां, जानिए मामला
उपमंडल के खेड़ा-राजपुरा मार्ग पर डाडी कानिया गांव के समीप बद्दी के मलपुर गांव के कबाड़ कारोबारी रामकिशन ने स्वयं ही अपनी कार पर गोलियां चलवाई थीं।
Shimla: संजौली मस्जिद के अवैध हिस्से को तोड़ने के फैसले को मुस्लिम संगठन ने दी कोर्ट में चुनौती
संजौली मस्जिद के अवैध ढांचे को गिराने को लेकर नगर निगम आयुक्त कोर्ट के फैसले को हिमाचल प्रदेश मुस्लिम संगठन ने कोर्ट में चुनौती दे दी है। इसको लेकर मुस्लिम संगठन की ओर से कोर्ट में याचिका दायर की गई है।
Kangra: बीड़-बिलिंग में अंतर्राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता से बढ़ी हिमाचल की प्रतिष्ठा
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आर.एस. बाली ने बीड़ बिलिंग में पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया।
Sirmour: धौलाकुआं में मैगजीन व 20 राऊंड बरामद, एक गिरफ्तार
उपमंडल पांवटा साहिब के धौलाकुआं में पुलिस ने सूचना के आधार पर एक किराएदार के घर में छापामारी कर एक मैगजीन और 20 राऊंड बरामद किए हैं।
Shimla: पश्चिमी कमांड के सेना कमांडर ने राज्यपाल से मुलाकात कर की विशेष मुद्दों पर चर्चा
लैफ्टिनैंट जनरल मनोज कुमार कटियार जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ पश्चिमी कमांड ने राजभवन में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से मुलाकात की।
Hamirpur: मोदी के नेतृत्व में भारत अब दुनिया की नजरों में प्राइम स्पॉट बन कर उभरा : अनुराग
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अब दुनिया में प्राइम स्पॉट बन गया है।
Himachal: शिमला से वापस लौटे प्रियंका व रॉबर्ट वाड्रा
राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा शनिवार सुबह शिमला से वापस लौट गए। वे आज सुबह छराबड़ा स्थित अपने भवन से करीब साढ़े 5 बजे के आसपास सड़क मार्ग से निकले।
Una: दर्दनाक हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत
अब एक और व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आकर मौत का शिकार हो गया। मृतक की पहचान जोगिन्द्र सिंह (63) निवासी रायपुर सहोड़ां के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक रायपुर सहोड़ां निवासी घास लेने के लिए लाइन क्रॉस कर रहा था कि इसी बीच ट्रेन की चपेट में आ गया।