कोविड स्टाफ की नौकरी के लिए सरकार बनाएगी स्थायी नीति, OPS के लिए दिल्ली में गरजे हिमाचल के कर्मचारी, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Sunday, Oct 01, 2023 - 11:54 PM (IST)
शिमला (ब्यूरो): पहाड़ों पर हिमपात का दौर जारी है। सीएम सुक्खू ने कहा कि प्रदेश के मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल में तैनात कोविड स्टाफ की नौकरी के लिए जल्द ही स्थायी नीति बनाई जाएगी। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले देश में ओपीएस का मुद्दा फिर गर्माने लगा है। पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह में आयोजित दीक्षांत परेड समारोह में पुलिस विभाग को 1093 नए जवान मिले। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 सम्मेलन का सफल आयोजन कराने के साथ देश की संस्कृति और कला को भी पूरे विश्व में पहचान दिलाने का काम किया है। आईजीएमसी से 34 लोगों को हटाने के बाद सभी सुरक्षा कर्मियों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। बिजली बोर्ड कर्मचारियों के लिए अक्तूबर माह राहत भरा हो सकता है। चुराह के शिव भक्तों ने 7 फुट ऊंचा व 300 किलोग्राम का शिवलिंग धनछो में स्थापित किया है। हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एचएएस) संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा के अंतर्गत एचएएस के 9 और एचपीपीएस के 2 पदों के लिए प्रदेश के सभी जिलों में बने 107 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच हुई। तर हवाई अड्डे पर अब कुल्लू-अमृतसर के लिए एलायंस एयर की हवाई सेवा शुरू होने से यात्रियों में खुशी की लहर है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
पहाड़ों पर हिमपात का दौर जारी, एक घंटे के लिए खुला मनाली-लेह मार्ग फिर अवरुद्ध
बीते शनिवार को हिमपात के चलते बंद हुआ मनाली-लेह मार्ग बीआरओ ने बहाल तो कर दिया लेकिन आज एक घंटे बाद फिर से हिमपात का क्रम शुरू हो गया। हालात को देखते हुए लाहौल-स्पीति प्रशासन ने लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी। बीआरओ के जवानों ने बारालाचा दर्रे से एक फुट बर्फ को हटाकर सड़क बहाल की।
कोविड स्टाफ की नौकरी के लिए जल्द बनेगी स्थायी नीति : सुक्खू
प्रदेश के मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल में तैनात कोविड स्टाफ की नौकरी के लिए जल्द ही स्थायी नीति बनाई जाएगी। सभी कर्मचारियों को कानून दायरे के तहत लाया जाएगा ताकि उनके भविष्य के साथ कोई भी खिलवाड़ न हो। यह बात चम्बा पहुंचे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कही।
OPS के लिए दिल्ली में गरजे हिमाचल के हजारों कर्मचारी
आगामी लोकसभा चुनाव से पहले देश में ओपीएस का मुद्दा फिर गर्माने लगा है। इसी कड़ी में जहां रविवार को विभिन्न राज्यों और केंद्र सरकार के अधीन आने वाले एनपीएस कर्मचारियों ने दिल्ली रामलीला मैदान में पैंशन शंखनाद रैली का आयोजन किया, वहीं शिमला से कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा ने भी कर्मचारियों की मांग को जायज ठहराते हुए एक ट्वीट किया।
पुलिस विभाग को मिले नए 1093 आरक्षी, CM सुक्खू ने ली दीक्षांत परेड की सलामी
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह में प्रशिक्षणरत आरक्षी मूलभूत प्रशिक्षण के 22वें दस्ते की दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और दीक्षांत परेड की सलामी ली। नव दीक्षित आरक्षियों की 40 प्लाटूनों के 1093 प्रशिक्षुओं ने पासिंग आऊट परेड का प्रदर्शन किया, जिनमें 822 पुरुष आरक्षी एवं 271 महिला आरक्षी शामिल रहीं।
पीएम मोदी ने भारत की संस्कृति और कला को पूरे विश्व में दिलाई पहचान
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 सम्मेलन का सफल आयोजन कराने के साथ देश की संस्कृति और कला को भी पूरे विश्व में पहचान दिलाने का काम किया है। विश्व भर के नेताओं को देश की संस्कृति और कला से परिचित करवाने के साथ देश के विभिन्न राज्यों में 200 से ज्यादा बैठकें करवा कर इतिहास रच दिया है।
34 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने पर IGMC में धरने पर बैठे सुरक्षा कर्मचारी
राज्य के सबसे बड़े अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था बेहाल हो गई है। नई कंपनी को ठेका मिलने के बाद पुराने कर्मचारियों में से 34 लोगों को हटाने के बाद सभी सुरक्षा कर्मियों ने आंदोलन शुरू कर दिया है और राज्यपाल को पत्र भेजकर जिलाधीश कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया है। सुरक्षा कर्मियों का कहना है कि यदि नौकरी से निकाले गए सुरक्षा कर्मियों को वापस नहीं लिया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
बिजली कर्मियों को इसी महीने लागू होगी OPS, मुख्यमंत्री ने किया आश्वस्त
बिजली बोर्ड कर्मचारियों के लिए अक्तूबर माह राहत भरा हो सकता है। बोर्ड कर्मचारियों की इसी महीने पुरानी पैंशन(ओपीएस) लागू होगी। वहीं अक्तूृबर माह से कर्मचारियों के एनपीएस शेयर भी नहीं कटेगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक बार फिर से बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन को आश्वस्त किया है कि अक्तूबर माह में बिजली बोर्ड की पुरानी पैंशन बहाल कर दी जाएगी।
सरकार ने संस्थान डिनोटिफाई नहीं किए होते तो अब आपदा में आते काम
अपने विधानसभा क्षेत्र सराज की पंचायत मझोठी के स्वास्थ्य केंद्र प्रांगण में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने श्रमदान किया। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के आह्वान पर आज पूरा देश इस अभियान से जुड़ा है और हमें खुशी है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताए मार्ग पर चलते हुए पूरा देश इस अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करवा रहा है।
चुराह के शिव भक्तों ने धनछो में स्थापित किया 7 फुट ऊंचा व 300 किलो का शिवलिंग
मन में श्रद्धा का भाव लिए चुराह के शिव भक्तों ने 7 फुट ऊंचा व 300 किलोग्राम का शिवलिंग धनछो में स्थापित किया है। इस दौरान करीब 10 शिव भक्त मौजूद रहे। 2 दिन पूर्व शुक्रवार को भरमौर से शिवलिंग को उठाकर ले जाने का कार्य शुरू किया था। कई पड़ाव पार करने के बाद रविवार को शिव भक्तों ने धनछो में शिवलिंग को स्थापित करके रिकाॅर्ड कायम किया है।
107 परीक्षा केंद्रों पर हुई HAS/HPPS की प्रारंभिक परीक्षा, आयोग ने तीसरी आंख से रखी नजर
हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एचएएस) संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा के अंतर्गत एचएएस के 9 और एचपीपीएस के 2 पदों के लिए रविवार को हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में बने 107 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच हुई। इस परीक्षा के लिए 29439 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था लेकिन इनमें से करीब 45 प्रतिशत उम्मीदवार अनुपस्थित रहे। यह परीक्षा 2 सत्रों में आयोजित हुई।
कुल्लू-अमृतसर के लिए हवाई सेवा शुरू, पर्यटन कारोबार को लगेंगे पंख
भुंतर हवाई अड्डे पर अब कुल्लू-अमृतसर के लिए एलायंस एयर की हवाई सेवा शुरू होने से यात्रियों में खुशी की लहर है। सप्ताह में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को 3 दिन कुल्लू-अमृतसर के बीच यात्रियों को हवाई सेवा की सुविधा मिलेगी। कुल्लू से अमृतसर के लिए पहली हवाई उड़ान में 28 यात्रियों ने यात्रा की जबकि अमृतसर से कुल्लू के लिए 16 यात्रियों ने यात्रा की।