विजय हजारे टूर्नामैंट के लिए हिमाचल की टीम जयपुर रवाना

punjabkesari.in Friday, Feb 12, 2021 - 07:02 PM (IST)

नादौन (जैन): बीसीसीआई द्वारा आयोजित की जा रही विजय हजारे ट्रॉफी में भाग लेने के लिए हिमाचल की टीम जयपुर को रवाना हो गई। यह जानकारी जिला हमीरपुर क्रिकेट संघ के सचिव अनिल भाटिया ने दी है। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता 21 फरवरी से प्रारंभ होकर 14 मार्च को होने वाले फाइनल मैच के साथ समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि 13 फरवरी को प्रदेश की टीम जयपुर पहुंचेगी और अगले 5 दिन के लिए बीसीसीआई द्वारा निर्मित एसोपीज के तहत बायो-बब्बल में एक ही स्थान पर रहेगी। उन्होंने बताया कि विजय हजारे प्रतियोगिता कोलकाता, तमिलनाडु, सूरत, इंदौर, बेंगलुरु और जयपुर शहरों में आयोजित की जाएगी। हिमाचल प्रदेश गु्रप डी में महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली, पुड्डुचेरी और मुंबई के साथ 21, 23, 25 व 27 फरवरी और 1 मार्च को अपने ग्रुप मैच जयपुर में खेलेगा। टीम के मैनेजर नरेंद्र अत्री होंगे।

अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी ऋषि धवन को सौंपी कप्तानी

उन्होंने बताया कि 3 सदस्यीय चयन समिति ने 22 सदस्यीय दल का चयन करते हुए अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी ऋषि धवन को कप्तानी सौंपी है। टीम के अन्य सदस्यों में अभिमन्यु राणा, अंकित कलसी, प्रशांत चोपड़ा, रवि ठाकुर, अंकुश बैंस, प्रवीण ठाकुर, अमित कुमार, एकांत सेन, दिग्विजय रांगी, प्रवीण ठाकुर, अंकुश बेदी, आयुष जम्वाल, मयंक डागर, आकाश वशिष्ठ, वैभव अरोड़ा, पंकज जसवाल, अर्पित गुलेरिया, नवीन कंवर, सिद्धार्थ शर्मा, विपिन शर्मा और परीक्षित कश्यप शामिल हैं। अन्य सपोर्ट स्टाफ में कोच कृष्ण मोहन, सहायक कोच चेतन कुमार, ट्रेनर रजनीश मेहता, फिजिओ सुरेश राठौर व वीडियो एनालिस्ट आशीष कपिल शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News