Solan: हिमाचल की ताईक्वांडो की टीमें राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए रवाना

punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2024 - 06:16 PM (IST)

बद्दी(ठाकुर): मध्य प्रदेश के देवास में 20 दिसम्बर से शुरू होने वाली ताईक्वांडो राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हिमाचल की टीम बुधवार को रवाना हुई। इन छात्रों को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बद्दी में 4 दिन के प्रशिक्षण के बाद कुश्ती में राष्ट्रीय स्तर पर रजत पदक प्राप्त करने वाली बद्दी स्कूल की छात्रा खुशी ठाकुर व उनके पिता बेअंत ठाकुर ने देवास के लिए रवाना किया। छात्रों की टीम में सोलन से सुरजीत, हमीरपुर के सक्षम कासिब, शिमला से ध्रुव ठाकुर, कांगड़ा से मुकुल सिपहिया, सिरमौर से सुजल व रोहित, हमीरपुर से नीरज कुमार, सोलन से राजा व आयुष प्रताप व सिरमौर से वंश वर्मा शामिल रहे।

छात्राओं की टीम में बद्दी से अवनी शर्मा, शालिया भाटिया, कांगड़ा की अंशिका, हमीरपुर की तेजस्विनी ठाकुर, सोलन की अवनी, सिरमौर की कृतिका, सोलन की चाहक बेहती, सानवी डोगरा, हमीरपुर की पलक, शिमला की तमन्ना और हमीरपुर की अंशिका कुमारी हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगी। टीम के प्रभारी कमलेश ठाकुर के नेतृत्व में कोच संजय कुमार, सुशील कुमार, कौशल्या व आशा रवाना हुए। इस मौके पर प्रधानाचार्य रामलाल, शारीरिकि प्रवक्ता ममता ठाकुर व रजत ठाकुर समेत स्कूल का स्टाफ उपस्थित रहा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News