विश्व के मास्टर फोटोग्राफरों में शुमार हुए हिमाचल के वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर प्रकाश बादल

punjabkesari.in Sunday, Feb 28, 2021 - 09:20 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल के वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर प्रकाश बादल ने विश्व पटल पर अपनी पहचान बनाई है। बीते साल दिसम्बर में फोटोग्राफी क्लब ऑफ इंडिया द्वारा कोलकाता में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय फोटोग्राफी प्रदर्शनी में प्रकाश बादल की तस्वीरों को भी स्थान मिला था। उनका दावा है कि कोलकाता की प्रदर्शनी से चयनित प्रकाश की तस्वीर को विश्वभर के मास्टर फोटोग्राफरों के साथ एक कॉफी टेबल बुक में स्थान मिला है। हिमाचल वन विभाग में तैनात प्रकाश बादल शौकिया तौर पर पिछले कुछ वर्षों से वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी कर रहे हैं और उनके चित्रों की खासी चर्चा हो रही है। इससे पहले भी बादल ने पिछले कुछ वर्षों में अपनी फोटोग्राफी से उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, कर्नाटक और कोलकाता में भी सम्मान हासिल किए हैं। इस उपलब्धि से उन्होंने दुनियाभर में प्रदेश का मान बढ़ाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News