हिमाचल के गबरू ने बनाया पहाड़ी नाटी Mashup Song, Youtube पर मचा रहा धूम

punjabkesari.in Tuesday, Mar 12, 2019 - 03:08 PM (IST)

 मंडी(नीरज) : अपनी सुरीली आवाज की वजह से मशहूर जोगिन्दरनगर के युवा विजय शिवाय का वीडियो सांग पहाड़ी नाटी मैशअप यूट्यूब पर खूब छाया हुआ है। नाटी मैशअप को 5 हिमाचली गानों को मिलाकर बनाया गया है। गाने में कुल्लवी, चम्बा और कांगड़ी बोली का प्रयोग किया गया है।
PunjabKesari

जिसे 3 दिन में यूट्यूब पर पांच हजार से भी ज्यादा लोगों ने सुना और देखा है। लोगों को यह गाना काफी पसंद आ रहा है। इस गाने का विधिवत शुभारम्भ कुल्लू के मशहूर गायक रमेश ठाकुर ने किया और टीम को बधाई दी। बता दें कि लडभडोल के रहने वाले शिवाय का यह डेब्यू सांग भी है।
PunjabKesari

गाने को जीकेएम प्रोडक्शन मंडी के बैनर तले बनाया गया है। इस गाने में मुख्य अदाकारा की भूमिका में कुल्लू की ईशा ने काम किया है। इसके साथ ही गाने में लडभड़ोल के शिवाय व चंद्रमणी अपनी कलाकरी का जादू बिखेरते नजर आ रहे हैं।
PunjabKesari

इसके साथ ही वीडियो गाने में मंडी के ही कई स्थानीय कलाकारों को अभिनय करने का मौका भी दिया गया है। शिवाय बताते हैं कि यह गाना उनकी जिंदगी का पहला अनुभव है। उन्होने बताया कि यह गाना एक नाटी मैशअप है और शादी व अन्य समारोहों में इस प्रकार के गानों की काफी डिमांड रहती है।
PunjabKesari

उन्होने आशा जताई है कि यह डीजे नाटी मैशअप हिमाचली लोगों को काफी पसंद आऐगा।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News