नेशनल चैंपियनशिप में हिमाचल की बेटियों ने बजाया डंका, कबड्डी में जीता गोल्ड

punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2020 - 02:25 PM (IST)

सुंदरनगर(नितेश सैनी): हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ी प्रत्येक क्षेत्र में अपनी सफलता का डंका बजा रहे हैं। हिमाचल का युवा वर्ग हो या 50 वर्ष के ऊपर वर्ग के खिलाड़ी हर क्षेत्र में पहाड़ी राज्य का जज्बा और जुनून देखने को मिल रहा है। खेलों को लेकर हिमाचल के गांव की ताकत भी किसी से कम नहीं है। इसके अंतर्गत सिरडा अकादमी के कब्बडी कोच डीआर चौधरी द्वारा तराशे गए हीरे गुजरात के वडोदरा में तीसरी मास्टर नेशनल कबड्डी के मैदान में उतरे और गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

PunjabKesari

इस प्रतियोगिता में लड़कियों ने महाराष्ट्र की टीम को इस 21-32 के अंतर से हराकर हिमाचल प्रदेश को गोल्ड मेडल से दिलाया है। इससे प्रदेश और देश का नाम देशभर में रोशन किया। इन महिला खिलाड़ियों में टीम कोच हंसा राय, पुष्प लता, कप्तान डिंपल कोहली, पूनम सैनी,भावना ठाकुर,अनुराधा ठाकुर, इंदिरा राघवा,बंदना, निशा,फूला और बीना का नाम शामिल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News