Himachal: नंगल स्लांगडी में बारिश का कहर, फंसे 45 लोग, फिर पहुंची रेस्क्यू टीम
punjabkesari.in Sunday, Jul 06, 2025 - 01:27 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। ऊना ज़िले के नंगल स्लाँगड़ी में एक उद्योग में बरसाती पानी घुस जाने से करीब 45 लोग फंस गए। जानकारी के अनुसार, लगातार हो रही भारी बारिश के कारण उद्योग परिसर में अचानक पानी भर गया। पानी का स्तर तेजी से बढ़ने लगा, जिससे अंदर काम कर रहे कर्मचारियों के लिए बाहर निकलना मुश्किल हो गया। सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और मिलकर बचाव कार्य शुरू किया।
टीमों ने फुर्ती से काम करते हुए कर्मचारियों तक पहुंचने के लिए रस्सियों और नावों का इस्तेमाल किया। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद, एक-एक करके सभी 45 फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। शुक्र है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सभी कर्मचारियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया और आवश्यक सहायता प्रदान की गई।