हिमाचल में 25 तक साफ रहेगा मौसम, लोगों को मिली राहत (Video)

punjabkesari.in Tuesday, Aug 20, 2019 - 03:26 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): राजधानी सहित हिमाचल प्रदेश में पिछले 72 घंटों के दौरान अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश हुई है। बीते 3-4 दिन से हो रही लगातार बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि 25 अगस्त तक मौसम साफ रहेगा। जिससे अब लोगों को मौसम से राहत मिली है। किसानों और बागवानों को भी राहत मिली है। उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से हिमाचल में बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। 

72 घंटे में हुई भारी बरसात की वजह से पिछले अब 27 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा, प्रदेश में 4 हाईवे समेत 1088 सड़कें अब भी बंद हैं। हाईवे में औट-लूहरी एनएच, मटौर-शिमला, कुल्लू-मनाली-लेह और चंबा-भरमौर एनएच बंद है। प्रदेश को अब तक मॉनसून सीजन में 625 करोड़ का नुकसान हो चुका है। प्रदेश के हाईड्रो प्रोजेक्ट कुछ समय के लिए बंद होने के बाद अब सामान्य रूप से चल रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News