Kullu: उत्तराखंड से पदक जीतकर लौटी हिमाचल की राफ्टिंग टीम

punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 03:08 PM (IST)

कुल्लू, (शम्भू प्रकाश): उत्तराखंड में आयोजित राफ्टिंग नैशनल गेम्स में हिमाचल की टीम ने शारदा नदी की लहरों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 पदकों पर कब्जा जमाया। इस स्पर्धा में लगभग 42 प्रतियोगिताएं हुईं। महिलाओं की टीम ने रिवर रेस में कांस्य पदक और मिक्स कैटेगरी में रजत पदक में जीता। आर.एक्स. रेस में कांस्य पदक जीता। 

चंपावत जिले के टनकपुर में आयोजित नैशनल गेम्स में खिलाड़ियों को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मैडल देकर सम्मानित किया। हिमाचल की टीम के कैप्टन नवीन कुमार रहे। पन्ना लाल, संगीता देवी, अपूर्व चौधरी, गोविंद ठाकुर, अनामिका ठाकुर, सरिता ठाकुर, ईशा देवी व तानिया ठाकुर भी शामिल रहीं। टीम मैनेजर ज्योति राणा व टीम कोच शिव चंद भी टीम के साथ उत्तराखंड गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News