Himachal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवाली से पहले हिमाचल को बड़ी सौगात
punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2024 - 04:59 PM (IST)
हिमाचल डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली से पहले हिमाचल प्रदेश को स्वास्थ्य क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण सौगातें दी हैं। मंगलवार को उन्होंने वर्चुअल माध्यम से औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत प्लासड़ा में बल्क ड्रग प्राइवेट यूनिट का उद्घाटन किया। इसके अलावा बिलासपुर में स्थित एम्स में ड्रोन सेवा का शुभारंभ किया, जो स्वास्थ्य सेवाओं को और भी सुलभ बनाने का कार्य करेगी।
प्रधानमंत्री ने किडनी प्रत्यारोपण जैसी अनेक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की भी शुरूआत की। चम्बा मेडिकल कॉलेज और मनाली में क्रिटिकल केयर यूनिट के निर्माण का शिलान्यास भी किया गया, जो स्थानीय नागरिकों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी बिलासपुर से ऑनलाइन समारोह में जुड़े। उल्लेखनीय है कि पहले इस बल्क ड्रग यूनिट का उद्घाटन सितम्बर में प्रस्तावित था, लेकिन किन्हीं कारणों से टल गया था।
किनविन प्राइवेट लिमिटेड ने प्रथम चरण में 460 करोड़ के निवेश से नालागढ़ के प्लासड़ा में बल्क ड्रग यूनिट स्थापित किया है। इस यूनिट में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष तौर पर 1000 लोगों को रोजगार मिलेगा। दूसरे चरण में किनविन 400 करोड़ का निवेश करेगी।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here