अब पूर्व विद्यार्थियों से गाइडैंस ले सकेंगे वर्तमान विद्यार्थी, HPU का ये वैब पोर्टल करेगा मदद
punjabkesari.in Sunday, Jul 10, 2022 - 09:07 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) का एल्युमनी वैब पोर्टल पूर्व व वर्तमान विद्यार्थियों को आपस में जोड़ेगा। इस पोर्टल में पंजीकरण करवाकर पूर्व विद्यार्थी व वर्तमान विद्यार्थी आपस में समन्वय स्थापित कर शिक्षा सहित अन्य जानकारियां सांझा कर सकेंगे। इस वैब पोर्टल के जरिए वर्तमान विद्यार्थी पूर्व विद्यार्थियों से गाइडैंस ले सकेंगे। विश्वविद्यालय के एल्युमनी मीट के दौरान पूर्व विद्यार्थियो को सम्मानित करने के साथ ही वैब पोर्टल भी लॅंच किया जाएगा। इसके लाॅन्च होने के बाद इससे विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी। विशेषकर इस पोर्टल पर प्राइवेट सैक्टर में कार्य कर रहे विश्वविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी जिस संस्थान या कंपनी में कार्य कर रहे हैं, उसमें रोजगार से संबंधित सूचनाएं अपलोड कर सकेंगे। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने एल्युमनी वैब पोर्टल से अधिक से अधिक विद्यार्थियों को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here