हिमाचल प्रदेश प्रवक्ता संघ की मंडी इकाई की बैठक, पुरानी पेंशन बहाली की हुई मांग

Sunday, Dec 01, 2019 - 10:00 AM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी) : हिमाचल प्रदेश प्रवक्ता संघ मंडी इकाई की बैठक का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला सुंदरनगर में जिला मंडी के प्रधान रंगीला राम ठाकुर की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में विभिन्न स्कूलों से आए हुए प्रवक्ताओं ने भाग लिया और अपनी-अपनी मांगे रखी और प्रवक्ताओं की विभिन्न मांगों पर गहन चिंतन किया गया। प्रमुख तौर पर अनुबंध से नियमित हुए प्रवक्ताओं को डेट ऑफ जॉइनिंग से सीनियरिटी दी जाए, स्टडी लीव, हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा करवाया जा रहे अनावश्यक कार्यों पर रोकथाम, स्कूल लेक्चरर न्यू को सिर्फ स्कूल लेक्चरर पद नाम, उप प्रधानाचार्य के पद को वित्तीय लाभ, पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर मांगों को राज्य कार्यकारिणी तथा सरकार के समक्ष प्रस्तुत करने का आव्हान किया गया।

राज्य कार्यकारिणी सदस्य देवेंद्र शर्मा तथा प्रेस सचिव कर्म सिंह ठाकुर ने प्रवक्ताओं की मांगों को जोर-शोर से उठाया। इस बैठक में राज्य कार्यकारिणी के वरिष्ठ सचिव श्री लेख राम भारद्वाज, प्रेस सचिव कर्म सिंह ठाकुर, राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रवक्ता बालक राम, देवेंदर, कमलेश, तथा महिला बिंग से सुनीता शर्मा, राजकुमारी, पूनम पाण्डेय विशेष तौर पर शामिल रहे।

kirti