HPTSB : पैट व लीट में प्रत्येक गलत उत्तर का काटा जाएगा एक अंक
punjabkesari.in Wednesday, Apr 12, 2023 - 10:15 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा (पैट) तथा लेटरल एंट्री एंट्रैंस टैस्ट (लीट) का संचालन क्रमश: 21 मई तथा 28 मई को करवाया जा रहा है। बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा 600 अंक की होगी, जिसमें कुल 150 प्रश्न होंगे। इसमें गणित के 50 प्रश्न, भौतिक विज्ञान के 50 प्रश्न, रसायन विज्ञान के 30 प्रश्न तथा अंग्रेजी के 20 प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न के 4 अंक होंगे तथा प्रत्येक गलत उत्तर का एक अंक काटा जाएगा। लेटरल एंट्री एंट्रैंस टैस्ट कुल 400 अंक का होगा जिसमें 100 प्रश्न होंगे।
तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के सचिव आरके शर्मा के मुताबिक इस परीक्षा में गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान तथा सामान्य ज्ञान के 25-25 प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न के 4 अंक मिलेंगे तथा प्रत्येक गलत उत्तर का एक अंक काटा जाएगा। बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन फार्म 2 मई तक तथा लेटरल एंट्री एंट्रैंस टैस्ट के लिए ऑनलाइन फार्म 6 मई तक भरे जाएंगे। बोर्ड द्वारा अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए राज्य के विभिन्न बहुतकनीकी संस्थानों तथा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सुविधा केंद्र बनाए गए हैं।
प्रवेश परीक्षा के लिए ये रहेगी योग्यता
बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योगयता दसवीं तथा लेटरल एंट्री एंट्रैंस टैस्ट के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योगयता 12वीं/10वीं के साथ 2 वर्षीय आईटीआई (एनसीवीटी/ एससीवीटी/सीओई) है। इसके अतिरिक्त जो अभ्यर्थी इस बार 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा में अपीयर हुए हैं, वे भी इन प्रवेश परीक्षाओं में भाग ले सकते हैं परंतु काऊंसलिंग के समय उन्हें अपने शैक्षणिक दस्तावेज काऊंसलिंग कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करने होंगे। इच्छुक अभ्यर्थी बोर्ड की वैबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here