Himachal: पुलिस ने पलटा अवैध खनन का खेल! दबोचे दो व्यक्ति, पोकलेन और टिप्पर जब्त
punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 11:29 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। कालाअंब थाना पुलिस ने निचला खारी इलाके में चल रहे अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मौके से दो लोगों को रंगे हाथों पकड़ा है, जो धड़ल्ले से पहाड़ी काटकर ग्रेवल निकाल रहे थे. यह अवैध खनन DDM फार्मा के पास चल रहा था, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम हरकत में आई.
अवैध खनन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
सहायक उप निरीक्षक (ASI) इस्लाम मोहम्मद को जैसे ही अवैध खनन की खबर मिली, वह तुरंत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. वहां का मंजर देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. एक विशाल पोकलेन मशीन पहाड़ी को लगातार काट रही थी और निकाले गए ग्रेवल को एक टिप्पर में भरा जा रहा था. पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए मौके पर ही पोकलेन मशीन और टिप्पर को रोक दिया.
कौन हैं आरोपी?
जांच के दौरान टिप्पर का नंबर HR 37E-6794 पाया गया, जबकि पोकलेन मशीन पर कोई नंबर नहीं था. पोकलेन मशीन को प्रवीन सिंह (पुत्र बिसम्बर दास, निवासी बनेड़ा तहसील गगरेट जिला ऊना) चला रहा था. वहीं, टिप्पर चालक की पहचान दीप सिंह (पुत्र महेंद्र सिंह, निवासी खानपुर लबाना तहसील नारायणगढ़ जिला अंबाला हरियाणा) के रूप में हुई.
बिना परमिट चल रहा था काम
प्रारंभिक पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वे इस खनिज सामग्री को बिना किसी वैध परमिट के असगरपुर (हरियाणा) ले जा रहे थे. उनका मकसद इस ग्रेवल का इस्तेमाल प्लॉट की भराई के लिए करना था. पुलिस की जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा भी हुआ कि दोनों वाहनों, यानी पोकलेन मशीन और टिप्पर, के मालिक खुद चालक दीप सिंह ही हैं.
वन संपदा की चोरी का मामला दर्ज
पुलिस के अनुसार, यह हिमाचल प्रदेश की वन संपदा की अवैध ढुलाई और चोरी का गंभीर मामला है. पुलिस ने तुरंत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पोकलेन मशीन और टिप्पर दोनों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. इस मामले में विस्तृत जांच अभी जारी है और पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है ताकि इस अवैध धंधे में शामिल अन्य लोगों का भी पता लगाया जा सके.