Himachal: अब यात्रा करनी होगी आसान, हिमाचल में सड़क और पुलों की कई परियोजनाओं का होगा निर्माण
punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 11:57 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश, जिसे अपनी खूबसूरत वादियों के लिए जाना जाता है, अब और भी बेहतर कनेक्टिविटी का आनंद लेगा। राज्य को केंद्र सरकार से 345 करोड़ 14 लाख रुपये की वित्तीय सहायता मिली है, जिससे राज्य में सड़क और पुलों की कई परियोजनाओं का निर्माण और सुधार संभव हो सकेगा। इस वित्तीय सहायता से राज्य में आधा दर्जन सड़क और पुल परियोजनाएं पूरी हो सकेंगी, जो न केवल यात्रा को सुगम बनाएंगी, बल्कि क्षेत्रीय विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
केंद्र सरकार ने जिन परियोजनाओं को मंजूरी दी है, उनमें से पांच परियोजनाएं अभी टेंडर प्रक्रिया में हैं, जबकि एक परियोजना को फरवरी में मंजूरी मिल गई थी। इन परियोजनाओं में शिमला और हमीरपुर से दो-दो, और मंडी तथा कांगड़ा जिले से एक-एक परियोजना शामिल हैं। इन परियोजनाओं को अक्टूबर में स्वीकृति मिल चुकी थी, और अब इन पर काम शुरू किया जाएगा।
इन परियोजनाओं में से प्रमुख योजनाओं में हमीरपुर जोन के तहत नवगांव-बेरी रोड का अपग्रेडेशन शामिल है। यह सड़क श्रीनयनादेवी, बिलासपुर और अर्की को जोड़ती है और इसकी लंबाई 37 किलोमीटर है। इस परियोजना के लिए 79 करोड़ 25 लाख रुपये का बजट जारी किया गया है। इसके अलावा, हमीरपुर के टौणी देवी में 20 किलोमीटर लंबी सुजानपुर-टीहरा से संधोल रोड के अपग्रेडेशन के लिए 41 करोड़ 10 लाख रुपये की राशि मंजूर की गई है।
नई पुलों का निर्माण कांगड़ा जिले के नूरपुर सर्किल में गज खड्ड पर एक हाई लेवल ब्रिज का निर्माण शुरू होने वाला है। यह पुल हड़सर-देहरी-पनाल्थ-गढ़ जरोट-नगरोटा सूरियां-बैरियल से देहरा जवाली मार्ग पर बनेगा। इस पुल के निर्माण के लिए केंद्र से 86 करोड़ 34 लाख रुपये का बजट जारी हुआ है। यह पुल क्षेत्र के यातायात को और भी सुगम बनाएगा और स्थानीय लोगों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।
मंडी के करसोग में बखरोट-करसोग-सनारली-सैंज रोड के रखरखाव के लिए 31 करोड़ 80 लाख का बजट है. इस रोड की कुल लंबाई 33 किलोमीटर है और इसका रखरखाव क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में सुधार करेगा।
शिमला जिले में, टिक्कर-जरोल-घन-ननखड़ी-खमाड़ी मार्ग के लिए 54 करोड़ 87 लाख रुपये की राशि निर्धारित की गई है, जिसकी लंबाई करीब 52 किलोमीटर है। इसके अलावा, शिमला के कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में कुफरी-चायल मार्ग के अपग्रेडेशन को भी मंजूरी मिल चुकी है। इस मार्ग की चौड़ाई बढ़ाने के लिए फरवरी में 51 करोड़ 78 लाख रुपये की राशि मंजूर की गई है।
विकास की दिशा में निरंतर प्रयास पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने इस वित्तीय सहायता का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा मिली इस बड़ी मदद से हिमाचल प्रदेश में विकास की गति तेज होगी और राज्य के लोग बेहतर सड़क और पुलों का लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हिमाचल के विकास के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयासरत रहेगी और इन परियोजनाओं का समय पर पूरा होना सुनिश्चित किया जाएगा।