Independence Day पर ''वंदे मातरम्'' गीत में सुनने को मिलेगी हिमाचल के नितिन की आवाज

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2019 - 11:29 AM (IST)

पालमपुर (मुनीष): इंडियन आइडल फेम नितिन कुमार की आवाज को आप आजादी के जश्न के मौके पर एक बेहतरीन गाने के रूप में सुन पाएंगे। जी म्यूजिक कंपनी द्वारा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तैयार किए गए वंदेमातरम् गाने में नितिन कुमार की आवाज को भी शामिल किया गया है। इस गाने को सोमवार को ही लांच किया गया है और लांच करने के कुछ देर में ही इसे 30 हजार से अधिक लोगों ने देख भी लिया। इस गाने को देश की रक्षा के लिए शहीद हुए जवानों की याद में समर्पित किया गया है और इसमें कई रियलिटी शो में अपनी आवाज का जादू बिखेर रहे युवा गायकों को शामिल किया गया है। इसमें हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के नितिन कुमार भी शामिल हैं।
PunjabKesari

जी म्यूजिक कंपनी ने युवा गायकों को एक अच्छा मौका दिया

नितिन कुमार ने बताया कि यह एक बड़ा मंच है कि जी म्यूजिक कंपनी ने देश भक्ति से सराबोर गाने में उनकी आवाज को भी शामिल किया और युवा गायकों को एक अच्छा मौका दिया। वंदेमातरम् गाने में नितिन कुमार के अलावा हेमंत बृजवासी, सलमान अली, अनीक धर, राजा हसन, राहुल भट्ट, पुरुषार्थ जैन, प्रतिक्षा श्रीवास्तव व अमृता भारती ने भी अपनी आवाज दी है। इसका संगीत राहुल भट्ट ने दिया है तथा इसे सौरभ गांधी के निर्देशन में तैयार किया गया है। नितिन कुमार अपनी दमदार आवाज के दम पर सोनी टी.वी. पर प्रसारित हुए इंडियन आइडल शो में परफॉर्मर ऑफ द शो का खिताब पाकर लाइम लाइट में आए थे। उन्होंने सारेगामापा में भी शानदार प्रदर्शन किया था। इसके बाद से नितिन कुमार लगातार देश व विदेश में सफलता की मंजिलें तय कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News