Himachal News: चिंतपूर्णी में पंजाब की निजी बस खाई में गिरी, मौके पर पहुंची पुलिस; इस वजह से हुआ हादसा

punjabkesari.in Sunday, Dec 29, 2024 - 01:05 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के चिंतपूर्णी क्षेत्र में रविवार सुबह पंजाब की एक निजी बस तलवाड़ा बाईपास के पास खाई में गिर गई। हालांकि, इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, क्योंकि हादसे के समय बस में कोई सवारी नहीं थी।

चालक ने दी जानकारी

बस के चालक प्रदीप सिंह ने बताया कि वंश ट्रांसपोर्ट कंपनी की तीन बसें रविवार को चिंतपूर्णी मंदिर अमृतसर से श्रद्धालुओं को लेकर आई थी, एक बस ने तलवाड़ा बाईपास पर श्रद्धालुओं को उतारा और बस में बैठे श्रदालु मंदिर दर्शनों के लिए चले गए। जिसके बाद चालक बस को लगाने के लिए तलवाड़ा बाईपास ले गया जिस दौरान ये हादसा हुआ। चालक ने बस को खड़ी करने के लिए थोड़ा आगे ले जाने की कोशिश की, लेकिन बस के प्रेशर का सही तरीके से काम न करने के कारण वह बैक हो गई और खाई में गिर गई।

चालक प्रदीप सिंह के अनुसार, यह हादसा उस वक्त हुआ जब बस पूरी तरह से खाली थी और इसमें कोई सवारी मौजूद नहीं थी। 

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

हादसे की सूचना मिलते ही चिंतपूर्णी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया। ट्रैफिक इंचार्ज दीपक राणा ने बताया कि अगर हादसे के दौरान बस में सवारियां होतीं, तो यह एक बड़ी दुर्घटना बन सकती थी। सौभाग्य से, बस खाली थी और इससे कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News