हिमाचल में शादी की खुशियां मातम में बदली: गर्म ''चर'' में गिरने से व्यक्ति की हुई दर्दनाक मौ/त
punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 04:23 PM (IST)
हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के झंडूता विधानसभा क्षेत्र के बलघाड़ गांव में एक शादी समारोह की चकाचौंध भरी खुशियाँ उस पल मातम के घने अंधकार में बदल गईं, जब एक भीषण दुर्घटना ने परिवार को गहरा सदमा दिया। देर रात, खाना पकाने के लिए बनाए गए एक खोलते हुए गर्म गड्ढे ('चर') में गिर जाने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया, जिसकी बाद में मौत हो गई।
हादसा और मृत्यु
मृतक की पहचान संजीव कुमार (पुत्र ब्रिज लाल) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, संजीव कुमार गांव में आयोजित विवाह समारोह में शामिल थे। देर रात, अंधेरे में किसी कारणवश वह रसोई के लिए तैयार की गई चर में जा गिरे।
गंभीर रूप से झुलसी अवस्था में उन्हें तत्काल बिलासपुर के एम्स अस्पताल ले जाया गया। उनकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया, लेकिन दुर्भाग्यवश, चंडीगढ़ पहुँचने से पहले ही रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया।
पुलिस जांच शुरू
घटना की सूचना मिलते ही झंडूता पुलिस थाना की एक टीम, जिसका नेतृत्व थाना प्रभारी जगदीश कुमार कर रहे थे, मौके पर पहुँची और घटना स्थल का मुआयना किया। थाना प्रभारी जगदीश कुमार ने बताया कि यह हादसा देर रात तब हुआ जब शादी का मुख्य कार्यक्रम समाप्त हो चुका था। उस समय तेज आंधी-तूफान के चलते बिजली गुल थी और घना अंधेरा छाया हुआ था।
उन्होंने आगे बताया कि चूँकि रसोई घर, जहाँ चर बनाई गई थी, घर से कुछ दूरी पर था, इसलिए अंधेरे और एकांत के कारण किसी को भी तुरंत इस दुर्घटना का पता नहीं चल पाया। इस दर्दनाक घटना की जानकारी अगले दिन सुबह होने पर मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना के कारणों की विस्तृत जाँच शुरू कर दी है।
समाजसेवी ने आर्थिक मदद की मांग की
इस हृदय विदारक घटना पर क्षेत्र के समाजसेवी अमरनाथ धीमान ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी सहानुभूति प्रकट की और राज्य प्रशासन से अपील की कि प्रभावित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की जाए ताकि उन्हें इस मुश्किल घड़ी में कुछ सहारा मिल सके।
धीमान ने आम जनमानस से भी भावुक अपील करते हुए कहा कि ऐसे सामुदायिक आयोजनों के दौरान अत्यधिक सावधानी बरती जाए। उन्होंने लोगों को चेताया कि रसोई बनाने वाले स्थलों, विशेषकर गर्म गड्ढों या चूल्हों के आसपास जाने से बचें, क्योंकि छोटी सी लापरवाही भी ऐसे जानलेवा परिणाम दे सकती है।

