पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से गूंजा शाहपुर, शहीद जोरवार का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार(vide

punjabkesari.in Friday, Mar 23, 2018 - 12:31 PM (IST)

कांगड़ा: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए हिमाचल के जोरावर सिंह का शुक्रवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। शहीद कांगड़ा जिला के रैत का रहने वाला था। उसका पार्थिव शरीर देर शाम उनके पैतृक गांव पहुंचा था।
PunjabKesari

इस दौरान भारी जनसैलाब शाहिद को अंतिम विदाई देने के लिए उमड़ा। हज़ारों की तादाद में लोगों ने जोरावर को अंतिम विदाई। इस दौरान सेना की एक टुकड़ी ने शहीद को सलामी दी। लोग लगातार जोरावर सिंह  अमर रहे के नारे लगाते रहे। इस दौरान पकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से वातावरण गूंज उठा था। 
PunjabKesari

शहीद 160 आईएनएफ बीएन टीए कुपवाड़ा में तैनात था। बुधवार को आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में देश की रक्षा करते हुए उसने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। शहीद अपने पीछे माता-पिता, पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा छोड़ गया है। उल्लेखनीय है कि 19 जनवरी 1973 को रैत में ही जन्मे जोरावर सिंह ने अपनी आरंभिक पढ़ाई करने के बाद ही सेना में भर्ती हुए थे।  
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News