अब छुपी नहीं रहेंगी हिमाचल की प्रतिभाएं, हिमाचल फिल्म सिटी ने की ये नई शुरूआत

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2020 - 10:57 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): हिमाचल फिल्म सिनेमा पिछले कई वर्षों से हिमाचल लोक संस्कृति, लोक साहित्य और हिमाचल की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने में लगा हुआ है। इसी कड़ी में हिमाचल फिल्म सिनेमा एक नई शुरूआत करने जा रहा है। इसको लेकर हिमाचल फिल्म सिनेमा द्वारा शनिवार को हिमाचल पूर्ण राज्यत्व के मौके पर अपनी वैबसाइट लॉन्च की गई। इसका शुभारंभ भाषा कला व संस्कृति विभाग की अनुसंधान अधिकारी कुसुम संघाईक द्वारा किया गया।

बता दें कि यह हिमाचल की एक मात्र ऐसी वैबसाइट होगी जिसमें हिमाचली गीत, हिमाचल की फिल्मों के साथ हिमाचल का पहाड़ी साहित्य प्रदेश के हर प्रकार के हुनर को अलग से प्रमोट किया जाएगा, साथ ही इसमें आर्टिस्ट आरईजी का एक खास प्रोग्राम जोड़ा गया, जिसमें कलाकार अपना फ्री में रजिस्ट्रेशन करवाकर अपने आप को खुद प्रमोट कर सकता है। इसके अलावा इस वैबसाइट के माध्यम से एक ही जगह से अपने सभी सोशल साइट्स को शेयर भी कर सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News