हिमाचल कांग्रेस कमेटी की 3 समितियां गठित, जानिए किसे साैंपी कमान

punjabkesari.in Thursday, Dec 24, 2020 - 07:39 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने हिमाचल कांग्रेस कमेटी की संविधान राजनीतिक समिति (चुनाव समिति), समन्वय समिति और अनुशासन समिति का तत्काल प्रभाव से गठन कर दिया है। जानकारी के अनुसार संविधान राजनीतिक समिति (चुनाव समिति) में पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर, सीएलपी लीडर मुकेश अग्निहोत्री, वीरभद्र सिंह, विप्लव ठाकुर, धनीराम शांडिल, सुखविंदर सिंह सुक्खू, आशा कुमारी, सुधीर शर्मा, जीएस बाली, हर्षवर्धन चौहान, रामलाल ठाकुर, राजेंद्र राणा, जगत सिंह नेगी व पवन काजल को शामिल किया गया है।
PunjabKesari, List Image

समन्वय समिति में कुलदीप सिंह राठौर, मुकेश अग्निहोत्री, वीरभद्र सिंह, कौल सिंह ठाकुर, कुलदीप कुमार, राजेश धर्माणी, हर्ष महाजन, इंद्रदत्त लखनपाल, चंद्र कुमार, सुरेश चंदेल, देवेंद्र जग्गी, रोहित ठाकुर, आश्रय शर्मा व कैलाश पराशर को शामिल किया गया है। समिति में फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन्स के प्रमुख व राज्य से जुड़े एआईसीसी सचिव प्रभारी विशेष रूप से आंमत्रित हैं। इन दोनों समितियों की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश के प्रभारी करेंगे और महासचिव एचपीसीसी/आईसी संगठन के संयोजक होंगे।
PunjabKesari, List Image

वहीं अनुशासन समिति में विप्लव ठाकुर को अध्यक्ष बनाया गया है जबकि केवल सिंह पठानिया, मोहन लाल ब्राक्टा, शर्मिला पटियाल, चेतराम ठाकुर व संजय अवस्थी को शामिल किया है।
PunjabKesari, List Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News