नशा कारोबार में हिमाचल की स्थिति पंजाब से बदतर : गणेश दत्त

punjabkesari.in Thursday, Feb 23, 2017 - 12:59 AM (IST)

शिमला: प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष गणेश दत्त ने आरोप लगाया है कि नशे के कारोबार में हिमाचल प्रदेश की स्थिति पंजाब से बदतर है। उन्होंने मांग की कि कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाकर उनको सजा दिलवाई जानी चाहिए। गणेश दत्त ने यहां जारी बयान में कहा कि सरकार की तरफ से नशे के खिलाफ शुरू किया गया अभियान देरी से उठाया गया कदम है। उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश का युवा नशे की लत से बर्बाद हो रहा है लेकिन सरकार की नींद देर से खुली है। 

सरकार नशे के कारोबार को रोकने में असफल
भाजपा उपाध्यक्ष ने कहा कि आज नशा राजनेताओं और अफ सरशाही से लेकर आम आदमी के घर तक पहुंच गया है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर नशे के कारोबार को रोकने में असफ ल रहने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आचार्य देवव्रत ने राज्यपाल का पद संभालते ही नशे के खिलाफ आवाज उठाई लेकिन सरकार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। उन्होंने सरकार से नशे के खिलाफ आंदोलन चलाए जाने की मांग की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News