Himachal Election 2022 : हिमाचल में 3 बजे तक 55 प्रतिशत मतदान, स्पीति में मतदान की प्रतिशतता सबसे अधिक

punjabkesari.in Saturday, Nov 12, 2022 - 04:41 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): विधानसभा चुनाव को लेकर जारी मतदान प्रक्रिया के चलते दोपहर बाद 3 बजे तक 55 प्रतिशत मतदान हो चुका है। मतदाता भारी संख्या में बूथों पर लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। पांगी के कसक भटोरी पोलिंग स्टेशन में भारी बर्फबारी के बीच मतदाता मतदान करने पहुंचे। बर्फबारी के चलते मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए काफी मुश्किलें उठानी पड़ी लेकिन फिर भी उन्होंने जोश दिखाते हुए पोलिंग स्टेशन पहुंचकर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भूमिका निभाई। वहीं लाहौल-स्पीति में जिले अब तक 62.75 फीसदी मतदान हुआ है, जिसमें से अकेले स्पीति में 72.50 फीसदी मतदान हो चुका है। 
PunjabKesari

किस जिला में कितने प्रतिशत मतदान

 जिला  मतदान प्रतिशत
 चम्बा  45.45%
 बिलासपुर  55%
 हमीरपुर   55.78%
 कांगड़ा  54.21%
 लाहौल-स्पीति  62.75%
 किन्नौर  53%
 कुल्लू  62.55%
 मंडी  58.90%
 शिमला  57.09%
 सोलन  54.14%
 सिरमौर  60.38%
 ऊना  58.12%

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने विजयपुर बूथ नंबर 53 पर परिवार सहित मतदान किया।
PunjabKesari

पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने परिवार सहित समीरपुर में  वोट डाला।
PunjabKesari

वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप  ने पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गग्गल सिकोर बूथ नंबर 110 पर परिवार सहित मतदान किया।
PunjabKesari

कसौली निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी व स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर राजीव सैजल ने अनहेच में मतदान किया।
PunjabKesari
बता दें कि इससे पहले प्रदेश में सुबह 9 बजे तक 4.5 फीसदी तो 10 बजे तक 5 फीसदी व 11 बजे 17.98 फीसदी के करीब लोगों ने मतदान किया। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News

Recommended News