Una: अजौली टोल नाके पर तेज रफ्तार कार ने मचाया कहर, 2 कर्मचारियों को मिली खौफनाक मौ/त
punjabkesari.in Monday, Oct 14, 2024 - 06:26 PM (IST)
संतोषगढ़ (मनीश): नंगल पंजाब से संतोषगढ़ की ओर जाने वाले मार्ग पर अजाैली गांव में लगे हिमाचल एंट्री टैक्स शुल्क नाके पर सोमवार दोपहर हुए भीषण हादसे में नाके पर मौजूद 2 कर्मचारियों की मौके पर की मौत हो गई, जबकि एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया है।
जानकारी के अनुसार नंगल की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार गाड़ी (एचपी 37बी-8798) टोल नाके पर बनाए गए कैबिन में जा घुसी। हादसे के दौरान कैबिन में खाना खा रहे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर तौर पर घायल हो गए। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के साथ-साथ टोल नाके पर बनाए गए कैबिन के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद घायल लोगों को साथ लगते निजी अस्पताल ले जाया गया, यहां दूसरे घायल व्यक्ति की भी मौत हो गई।
हादसे में जिन 2 लोगों की जान गई है, उनमें रंजीत सिंह पुत्र किशन सिंह तहसील अम्ब जिला ऊना, परविंदर सिंह, पुत्र दलीप सिंह गांव टीकरी तहसील नालागढ़ जिला सोलन शामिल है। इसके अलावा टोल नाके पर तैनात सोनी कपिला पुत्र रामस्वरूप कपिला निवासी अजौली गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे पीजीआई रैफर कर दिया गया। संतोषगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here