ऑल्टो की तलाशी में मिली हेरोइन, पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Oct 05, 2021 - 12:29 PM (IST)

डलहौजी (शमशेर महाजन) : एक तरफ जहां चंबा पुलिस नशे के कारोबारियों के खिलाफ पूरी तरह से सख्त हुई पड़ी है, वही ये नशे का कारोबार करने वाले भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे और लगातार नशे के कारोबार में संलिप्तता बनाए हुए हैं। इसी कड़ी में कल रात चुवाड़ी थाना के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र लाहड़ू में एक बार फिर से पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर उनसे 1. 51ग्राम चिट्टा बरामद किया है। डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला चम्बा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत 4 अक्टूबर को उपमंडल डलहौजी की विशेष पुलिस इकाई ने लाहड़ू मे नाकाबंदी के दौरान एक अल्टो गाड़ी नंबर एचपी 576026 में सवार चार व्यक्तियों रमेश कुमार पुत्र गगन सिंह गाँव चार्डनी डाकघर पतका तहसील सिहूंता जिला चम्बा उम्र 20 वर्ष, राम मोहित पुत्र जगदेव शर्मा गांव चार्डनी डाकघर पतका तहसील सिहूंता जिला चम्बा उम्र 29 वर्ष, गफूर मोहम्मद पुत्र गुलाम गुलशाद गाँव थकोली तहसील सिहूंता जिला चम्बा उम्र 32 वर्ष, अमरजीत पुत्र सतीश कुमार वार्ड नंबर 4 डाकघर व तहसील सिहूंता जिला चम्बा उम्र 47 वर्ष के कब्जे से कुल 1.51 ग्राम हेरोइन बरामद की। जिस पर उक्त आरोपीयों को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ पुलिस थाना चुवाड़ी में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 21, 25, 29 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमे में आगामी अन्वेषण जारी है।