यहां कोलतार प्लांट के विरोध में उतरे ग्रामीण, तहसीलदार देहरा को सौंपा ज्ञापन

punjabkesari.in Thursday, Mar 25, 2021 - 08:07 PM (IST)

देहरा (राजीव शर्मा): उपमंडल देहरा के अन्तर्गत आती ग्राम पंचायत खैरियां मे लग रहे कोलतार प्लांट के विरोध में ग्रामीणों ने पंचायत प्रधान रेनू देवी की अध्यक्षता में एक प्रस्ताव पारित कर तहसीलदार देहरा अमर सिंह को ज्ञापन सौंपा। खैरियां पंचायत प्रतिनिधिओं तथा ग्रामीणों द्वारा कोलतार प्लांट के विरोध में सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से तुरन्त कार्यवाही की मांग उठाई गई है। गुस्साए ग्रामीणों ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि जहां यह कोलतार प्लांट स्थापित किया जा रहा है वह पंचायत सामुदायिक केंद्र से मात्र 100 मीटर की दूरी पर है और पंचायत सामुदायिक केंद्र के साथ स्थानीय बाजार, पटवारखाना, उपडाकघर तथा बस स्टॉप है जहां प्रतिदिन लोगों की आवाजाही रहती है। वहीं प्लांट की दूसरी दिशा में 200 मीटर के करीब आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र तथा घनी आबादी वाला गांव है।
PunjabKesari, Villager Image

ग्रामीणों ने कहा कि अगर यह प्लांट प्रस्तावित जगह पर लगाया जाता है तो इस प्लांट से पंचायत क्षेत्र में बहुत ज्यादा प्रदूषण होगा और इस प्लांट से उत्पन्न होने वाले जहरीले धुएं से न केवल प्राणी बल्कि जीव जन्तु भी परेशान होंगे। ग्रामीणों ने कहा कि इस प्लांट को शीघ-अतिशीघ्र किसी अन्य उचित स्थान पर स्थापित किया जाए ताकि क्षेत्र का वातावरण अनुकूल बना रहे। इस मौके पर खैरियां की प्रधान रेनू देवी, उपप्रधान जसबीर सिंह, कैप्टन रविन्द्र सिंह, रणजीत सिंह, रणजीत सिंह चावला, केहर सिंह, पूर्व प्रधान चरण सिंग बग्गा, राजकुमारी, स्वीटी, कमल किशोर, इंद्रजीत बग्गा, सुखदेव, सुरजीत सिंह व नरिंदर जीत सिंह इत्यादि मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News